Font Size
गुरुग्राम : विशिष्ट मेन पावर जोन 4 के सफाई कर्मचारियों ने बख्तावर चौक पर सड़कों के बीच बने डिवाइडर में पौधारोपण किया और संकल्प लिया कि पौधे को हम अपने बच्चे की भांति पालेंगे।
पार्षद हेमंत सेन व उनके साथी महेश, प्रमोद ने पेड़ों की विशेषता बताते हुए कहा कि अगर हम भविष्य सुरक्षित चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और उनका रखरखाव भी करना चाहिए। पेड़ पौधे पर्यावरण को सुरक्षित करने में अहम रोल अदा करते हैं। नगर पालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा गुरुग्राम जिला प्रधान राजेश कुमार, इकाई प्रधान राम सिंह ,सचिव नरेश मल कट ,विशिष्ट उपप्रधान राम सिंह सार सार ने भी पौधारोपण किया। सफाई कर्मचारियों ने बैनर हाथ में लेकर सड़कों पर खड़े होकर लोगों से अपील की कि” चलती गाड़ी से प्लास्टिक की थैली बाहर मत फैंके, दुर्घटना होने का भय बना रहता है ,
प्रयास करें कि चलती गाड़ी से गंदगी भी बाहर ना फेंके आपका शहर आपकी जिम्मेदारी है”।
बिना, मुकेश, देवेंद्र, प्रिंस ,पिंकी ,सचिन, हरिओम ,नागेंद्र इन सभी सफाई कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर इस पौधारोपण में भाग लिया और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में जब हम झाड़ू नहीं लगा पाते उन दिनों में हम ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करेंगे। यही हमारा लक्ष्य है।
अक्सर देखने में आता है कि समाज में लोगो की यह मान्यता बनी रहती है कि यह काम तो सरकार का है, प्रशासन का है लेकिन कोई भी काम तब तक संभव नहीं है जब तक उसमें आमजन की भागीदारी ना हो। जोन 4 के ठेकेदार कमल गोयल ने आश्वासन दिया कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि अपने शहर को सुंदर, हरा-भरा और गंदगी रहित सभी के सहयोग से कर पाएंगे। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया