नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज एक प्रेस वार्ता में कह कि कांग्रेस पार्टी हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती रहती है । कांग्रेस केवल एक समुदाय की राजनीति करती रही है। उसे खुश करने के लिए हमेशा निर्णय लेती रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की हमेशा सोच रही है कि वह सांप्रदायिक आधार पर इस देश को बांटकर शासन में कायम रहे। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का पर्दाफाश हो चुका है ।
उन्होंने कांग्रेस के सांसद शशि थरूर द्वारा हिंदू पाकिस्तान कहे जाने की भी चर्चा की और तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस बात का जवाब देना चाहिए । कांग्रेस खुद केवल मुस्लिम मर्दों की पार्टी रही है। उनकी सोच में सांप्रदायिकता रही है । यह कांग्रेस का डबल स्टैंडर्ड राजनीति का परिचायक है।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि शशि थरूर पाकिस्तान के बारे में सोचते हैं इसके बारे में राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए । उन्होंने भागलपुर में 1989 में हुए दंगा का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए उन्होंने संविधान को ही बदल डाला। आरोप लगाया कि शाहबानो का मामला हो या भागलपुर का दंगा सब कुछ कांग्रेस के राज में हुआ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की दोहरी नीति के कारण ही 1947 में देश का विभाजन हुआ । पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के उस बयान की याद दिलाई और कहा कि डॉक्टर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिम समुदाय का है। इस प्रकार के बयान कांग्रेस की राजनीति से स्पष्ट होती है कि कांग्रेस हमेशा दोहरी भूमिका अदा करती रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इन सवालों का जवाब देश के सामने रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से भाजपा पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाना सर्वथा गलत है । वास्तव में कांग्रेस पार्टी सदा से सांप्रदायिक रही है और संप्रदाय व धर्म के आधार पर लोगों को बांटकर शासन करती रही है।