Font Size
हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने एंबिएंस लैगून अपार्टमेंट्स वासियों की सुनी समस्याएं, माधान का आश्वासन भी दिया।
– राव नरबीर सिंह बोले दिल्ली के वसंतकुंज से एमजी रोड को जोड़ने की है प्लान,
-उस सड़क को फिर जोड़ा जाएगा नेशनल हाईवे 48 के साथ
– उसके बाद ही एंबियंस मॉल के सामने यू-टर्न लूप बनाया जाएगा, जिस पर होंगे 150 करोड रुपए खर्च।
गुरूग्राम, 15 जुलाई- हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि दिल्ली के वसंतकुंज से एम जी रोड को जोड़ने की प्लान है और उसके बाद उस सड़क को दिल्ली जयपुर हाईवे से जोड़ा जाएगा। इस कार्य की रूपरेखा तैयार होने के बाद ही एंबिएंस मॉल के पास दिल्ली जयपुर हाईवे पर यू-टर्न लूप बनाया जाएगा जिस पर लगभग 150 करोड रुपए खर्च होंगे।
राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम शहर के एंबियंस लैगून अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों की समस्याएं सुनने के अवसर पर उन्हें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपार्टमेंट वासियों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। एंबियंस लैगून अपार्टमेंट वासियों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक एबियंस मॉल के पास यू टर्न नहीं बनता तब तक उनके आवागमन की सुविधा के लिए पुलिस आयुक्त के के राव के साथ उनकी एक बैठक करवाकर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में दिक्कत नहीं हुई तो पुलिस आयुक्त उनके आवागमन के रास्ते का समाधान कर देंगे। इसके साथ लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि दिल्ली और गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी सुधारने की दिशा में वर्तमान सरकार काम कर रही है, जिसका फायदा एंबिएंस लैगून अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को मिलेगा। नरबीर सिंह ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ करोड रुपए की लागत से बनने वाले यू टर्न लूप के निर्माण में 75 करोड रुपए की राशि दोनों बिल्डरों- डीएलएफ तथा एंबियंस द्वारा आधी आधी दी जाएगी । उन्होंने कहा कि एंबिएंस मॉल के सामने ज्यादा ट्रैफिक रात के समय होता है और उनका मानना है कि 15 अगस्त तक केएमपी एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद उन लोगों को काफी राहत मिलेगी। केएमपी चालू होने पर सभी भारी वाहन शहर के बाहर से ही निकल जायेंगे। राव नरबीर सिंह ने यह भी कहा कि केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा ताकि माल लाने ले जाने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश ना करें।
राव नरबीर सिंह ने द्वारका एक्सप्रेसवे का भी उल्लेख किया और कहा कि 7200 करोड रुपए से बनने वाले इस हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं और अगले महीने इस पर निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी बढ़ने से शहर में ट्रैफिक का वॉल्यूम कम होगा। उन्होंने गुरुग्राम की उपेक्षा के लिए पिछली कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि पिछली सरकार 10 साल के अपने कार्यकाल में गुरुग्राम में तीन मास्टर प्लान लेकर आई। उन्होंने यहां पर बिल्डरों को सैकड़ों लाइसेंस तो दे दिए परंतु उस लाइसेंस वाली जगह पर जो इमारत खड़ी हुई है उस में जाने के लिए रास्ते का प्रावधान नहीं किया। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि उस रास्ते का समाधान वर्तमान सरकार ने किया है जिसके लिए सरकार को जमीन अधिग्रहण महंगे भाव पर करनी पड़ी। यदि यही जमीन पिछली सरकार के समय अधिग्रहित की जाती तो 1 एकड़ भूमि के लिए एक से 2 करोड रुपए ही देने पड़ते परंतु अब वर्तमान सरकार ने 11 करोड रुपए प्रति एकड़ तक का मुआवजा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर इन इमारतों में जाने के लिए रास्ता नहीं मिलता तो जिन लोगों ने इनमें फ्लैट बुक करवाए हैं उनमें से कुछ लोग तो आत्महत्या ही कर लेते क्योंकि जीवन भर की पूंजी उन्होंने फ्लैट खरीदने पर लगा दी। राव नरबीर सिंह ने कहा कि पिछली सरकार यह लाइबिलिटी हमारे पर छोड़ गई थी ।
राव नरबीर सिंह ने इन अपार्टमेंट्स में नगर निगम की तरफ से एक ओपन जिम जल्द लगवाने का भी आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने लोगों से पॉलिथीन और प्लास्टिक का प्रयोग स्वयं बंद करने की अपील की और बताया कि गुरुग्राम जिला के नाहरपुर गांव के लोगों ने ऐसा करके अपने गांव को स्वच्छ बना लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों उन्हें इंदौर जाने का मौका मिला जिस दौरान उन्होंने देखा कि जिस इंदौर शहर में 10 वर्ष पहले गंदगी थी आज वह शहर देश का सबसे साफ सुथरा शहर बन गया है। उन्होंने कहा कि हमें उनसे प्रेरणा देकर अपने गुरुग्राम शहर को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री के साथ नगर निगम गुरुग्राम के जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव, राजेंद्र तथा नाथूपुर के पूर्व सरपंच लीलू भी उपस्थित थे।