नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल 27 जुलाई, 2018 को समाप्त हो रहा है। इसलिए ख़ाली हो रही सभी सीटों पर निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है।
- अब निर्वाचन आयोग ने विधायकों द्वारा महाराष्ट्र विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार कराने का फैसला लिया है
क्र.सं सेवा निवृत्त सदस्यों के नाम सेवा निवृत्ति तारीख
जयदेव राव मारुतिराव गायकवाड़ 27.07.2018
विजय विट्ठल गिरकर
माणिकराव गोविंदराव ठाकरे
संजय सतीशचंद्र दत्त
अनिल दत्तात्रेय परब
नरेन्द्र अन्नासाहेब पाटिल
अमरसिंह शिवाजीराव पंडित
शरद नामदेव रणपिसे
सुनील दत्तात्रेय तटकरे
महादेव जगन्नाथ जनकर
जयंत प्रभाकर पाटिल
अब निर्वाचन आयोग ने विधायकों द्वारा महाराष्ट्र विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार कराने का फैसला लिया है
अधिसूचना जारी होने की तारीख
28 जून, 2018 (वीरवार)
नामांकन की अंतिम तारीख :
5 जुलाई, 2018 (वीरवार)
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख :
6 जुलाई, 2018 (शुक्रवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख :
9 जुलाई,2018 (सोमवार)
चुनाव की तारीख :
16 जुलाई, 2018 (सोमवार)
मतदान की अवधि :
प्रात: 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे
मतगणना की तिथि :
16 जुलाई, 2018 ( सोमवार ) सायं5.00 बजे से शुरू
जिस तारीख से पूर्व मतदान सम्पन्न करना है
19 जुलाई, 2018 (वीरवार)