Font Size
गुरूग्राम : हरियाणा के लोक निर्माण, वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज खांडसा सब्जी मंडी में व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि उनके साथ किसी प्रकार की नाइंसाफी नही होगी लेकिन लोगों को भी सरकार का साथ देना होगा। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनका हक उन्हें जरूर मिलेगा।
राव नरबीर सिंह ने आज खांडसा सब्जी मंडी पहुंचने पर सब्जी व्यापारियों से बातचीत की और कहा कि व्यापारी मंडी में होने वाले किसी भी विकास कार्य में बाधा ना बने। उन्होंने कहा कि सरकारी व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही उनके लिए पक्के टीन शैड बनवा रही है जिनका लाभ बाद में व्यापारियों को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि पक्के टीन शैड बनने के बाद व्यापारियों को दुकानें अलॉट कर दी जाएंगी और पहले से दुकान लगाने वाले व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
राव नरबीर सिंह ने व्यापारियों से कहा कि पक्के टीन शैड बनने के बाद यहां की सुंदरता तो बढ़ेगी ही इसके साथ ही व्यापारियों का धूप तथा वर्षा से भी बचाव होगा। उन्होंने प्रधान व्यापारी से कहा कि वे जल्द से जल्द यहां दुकान लगाने वालें सभी व्यापारियों की सूची उन्हें दे ताकि समय रहते इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जा सके। राव नरबीर सिंह ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे खांडसा मंडी परिसर में होने वाले किसी विकास कार्यों में सहयोग करे।