पुलिस शहीदी दिवस पर नि:शुल्क मैडिकल कैंप

Font Size
गुरुग्राम :  आगामी 21 अक्तुबर को राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिवार हेतू नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन जिला पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में किया जाएगा। कैंप का आयोजन गुडग़ंाव विकास मंच के सौजन्य से किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुडगाँव  विकास मंच के संयोजक आर एल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्तुबर को पुलिस कर्मचारियो एवं उनके परिवारों के लिए मेदांता दी मैडिसिटी अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क आयोजन किया जाएगा। मैडिकल कैंप में बी पी, शुगर, ईसीजी, इकोग्राफी, एक्स-रे, हृदय जांच व नैत्र जांच आदि की जांच की जाएगी। श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप का शुभारंभ गुडग़ांव के पुलिस कमीश्रर संदीप खिरवार द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सराहनीय व ईमानदारी से कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को गुडग़ंाव विकास मंच के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से पूर्व पुलिस आयुक्त गुडग़ांव श्री संदीप खिरवार शहीदों को पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक पर श्रृद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। मैडिकल कैंप में शहर के गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

You cannot copy content of this page