Font Size
वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ बैठक
गुरूग्राम : हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री कविता जैन ने आज वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुडग़ांव के उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त टी एल सत्यप्रकाश से बैठक की। बैठक में श्रीमति जैन ने कहा कि प्रदेश की आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा शहरों में रहता है जिन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमे एक टीम की तरह काम करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है और लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा देना हमारा लक्ष्य। उन्होंने बैठक में स्वच्छ भारत अभियान के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान को पहले से अधिक प्रभावी बनाने के लिए हमे आगे की रूपरेखा तैयार करनी होगी। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे लोगों को स्वच्छता बनाए रखने को लेकर जागरूक करें और जागरूकता अभियान युद्धस्तर पर चलाएं, क्योंंकि इस अभियान को लोगों की मानसिकता में बदलाव लाकर ही सफल बनाया जा सकता है।
नगर निगम आयुक्त टी एल सत्यप्रकाश ने श्रीमति जैन को बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 5120 व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों के आवेदन स्वीकृत किए गए है जिनमें से 1983 व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण पूरा करवाया जा चुका है। इसके अलावा, नगर निगम क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए ं 131 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें 36 शौचालय बनकर तैयार हो चुके है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय बनवाने के लिए 27 स्थानों को चिन्हित किया गया है जिनमें से चार स्थानों पर सामुदायिक शौचालय के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के कुल 35 वार्ड है जिनमें से 8 वार्डों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है तथा 31 मार्च 2017 तक 11 वार्डो को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 31 दिसंबर 2017 तक नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को खुले में मुक्त बना दिया जाएगा।
नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अमित खत्री ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में आरडब्ल्यूए सदस्यों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है और जल्द ही निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता एप की भी शुरूआत की गई है जिसका रिस्पांस काफी अच्छा मिल रहा है। स्वच्छ मैप मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में उन्होंने बताया कि इस एप को स्मार्ट फोन में गूगल एप स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है।
इंटल द्वारा यह एप नि:शुल्क तैयार की गई है। एप को डाऊनलोड करने के बाद गंदगी वाले स्थान की फोटो क्लिक करनी होगी, जो संबंधित अधिकारियों के पास लोकेशन सहित तुरंत ही पहुंच जाएगी और सफाई टीम द्वारा जल्द से जल्द वहां की सफाई करने उपरान्त फोटो क्लिक करके एप पर डाली जाएगी, जो सूचना देने वाले व्यक्ति के पास भी पहुंचेगी। अगर वह व्यक्ति सफाई कार्य से संतुष्ट है, तो इस पर अपनी प्रतिक्रिया ग्रीन बटन दबाकर देगा। उन्होंने ये भी बताया कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24 वार्डों में डोर टू डोर सोलिड वैस्ट क्लेक्शन किया जा रहा है। बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त वाई एस गुप्ता तथा डा. विजय पाल यादव सहित कई अधिकारीगण मौजूद थे।