शांति, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देती है ईद : बलजीत कौशिक

Font Size

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने मुस्लिम समाज के लोगों को दी ईद की बधाईयां

शांति, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देती है ईद : बलजीत कौशिक 2फरीदाबाद, : पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के भाई व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने आज ईद-उल-फितर के पर्व पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले भारत कालोनी, बाबा नगर, अजरौंदा, ओल्ड फरीदाबाद मस्जिद, इंदिरा कालोनी में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दी। श्री कौशिक ने कहा कि ईद का त्यौहार शांति, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईद के इस मुबारक मौके पर हम सभी को आपसी भेदभाव तथा गिले-शिकवे भुलाकर इस त्यौहार को मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद के द्वारा सभी को अपने आपसी मनमुटाव को दूर करने का मौका मिलता है । उन्होंने कहा कि इस त्यौहार पर सभी हिन्दू मुसलमानों के आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने तथ प्यार को बढ़ाने का त्यौहार है।

कौशिक ने कहा कि हम सभी को इस बात का गर्व होना चाहिए कि हम भारत जैसे महान देश के नागरिक है जहां पर जाति-धर्म से सभी ऊपर उठकर कार्य करते है और आपसी मेलजोल की एक मिसाल कायम करते है। उन्होंने कहा भारत में सभी धर्मो के पर्वो को भी धूमधाम से मनाया जाता है और यही हमारी उन्नती की पहचान है।शांति, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देती है ईद : बलजीत कौशिक 3

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, प्रो. डा. एमपी ङ्क्षसह, हाजी इरफान, सरफराज, खुर्शीद, इमरान, जिसान, जावेद, आजाद, शौकिन, हारिफ, हाकिम, शाहीद, साजिद, रहीम, इस्तीकार, फकरू, रहीम अहमद, रामप्रवेश व रवि कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page