– प्रत्येक रविवार को चारों जोनों के एक-एक वार्ड में चलाया जाएगा अभियान
– निगम पार्षद, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, एनजीओ तथा वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों से विचार-विमर्श कर किया जाएगा समस्याओं का समाधान
– अभियान के दौरान मैनपावर, संसाधन आदि अपने खर्च पर उपलब्ध करवाने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित
गुरूग्राम, 8 जून। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने कहा कि निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन बनाने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष योजना के तहत वार्ड वाईज विशेष अभियान चलाकर कार्य किए जाएंगे। अभियान के तहत सीएंडडी वेस्ट एवं सॉलिड वेस्ट उठाने, पोस्टर/बैनर हटाने, नालों, सीवरों एवं ड्रेन की सफाई, सीवरेज एवं वाटर लीकेज दुरूस्त करने, मेनहोल कवर ढंकने, पेड़ों की छंटाई, पौधारोपण, रेन वाटर हारवैस्टिंग दुरूस्त करने, स्ट्रीट लाईट ठीक करने, अतिक्रमण हटाने आदि कार्य किए जाएंगे। इस विशेष अभियान की शुरूआत 24 जून से की जाएगी।
निगमायुक्त ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि संबंधित संयुक्त निगमायुक्त अपने जोन के कार्यकारी अभियंता, जोनल टैक्सेशन ऑफिसर एवं अन्य ब्रांचों के अधिकारियों की टीम के साथ प्रत्येक मंगलवार को वार्ड में जाकर स्थानीय निगम पार्षद, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, एनजीओ तथा वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक करके वार्ड से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे तथा वीरवार, शुक्रवार एवं शनिवार को त्वरित हल हो सकने वाली शिकायतों का समाधान करेंगे। रविवार के दिन चारों जोनों के एक-एक वार्ड में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वार्डों में पड़े सीएंडी वेस्ट के निष्पादन का सर्वे करवाएं, मलबे का प्रयोग भूमि को समतल करने तथा जोहड़ों की टोवाल बनाने एवं सडक़ निर्माण के लिए प्रयोग करें। जहां से भी मलबा एवं कचरा उठाया जाता है, उस खाली हुई जमीन को पार्किंग के प्रयोग में लाया जाए, ताकि लोग सडक़ों पर अपनी गाड़ी खड़ी ना करें। सीवरेज के सभी रिसाव बन्द किए जाएं तथा सीवरेज मेनहोल के ढ़क्कन ठीक करवाकर सीवरेज लाईनों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। पीने के पानी की लाईनों को दुरूस्त करवाएं। इसके साथ ही पार्कों में ओपन जिम लगाने एवं पार्कों के रख-रखाव के लिए निर्धारित 3 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से कार्य अलॉट करने की कार्रवाई करें। यदि माईक्रो एसटीपी लगाए जाने हैं, तो उनकी आधारशिला रखवाएं। वार्डों की मुख्य सडक़ों पर पौधारोपण करने के निर्देश भी निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही सरकारी संपत्तियों पर लगे पोस्टर/बैनर हटाने, सभी सडक़ों को गड्ढामुक्त करने, रेनवाटर हारवैस्टिंग सिस्टम दुरूस्त करने तथा वार्डों को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य भी अभियान के दौरान होगा। इसके साथ ही नागरिकों को किचन वेस्ट एवं बागवानी वेस्ट से खाद बनाने एवं राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अभियान में सहयोग करने वाले होंगे सम्मानित : निगमायुक्त ने कहा कि अभियान के दौरान अपने खर्च पर मैनपावर एवं संसाधन-जेसीबी, डम्फर, टै्रक्टर-ट्राली, सुपरसकर मशीन, टैंकर आदि उपलब्ध करवाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन बनाने में हम सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान में सहयोग करें।
निगमायुक्त ने सीएंडडी वेस्ट मैनेजमैंट का कार्य करने वाली कंपनी आईएलएंडएफएस के प्रतिनिधियों से कहा कि वे सभी वार्डों में सर्वे करवाकर कॉलोनीवाईज पड़े सीएंडडी वेस्ट के कलैक्शन प्वाईंट चिन्हित करें तथा उन्हें नक्शे पर अंकित करें। यदि वार्ड में एक स्थान से अधिक स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट पड़ा हुआ है, तो उसे ऐसे एक ही स्थान पर एकत्रित करें, जहां पहले से मलबा एकत्रित हो रहा हो। इसके साथ ही दो या अधिक वार्डों के मलबे को एक ही स्थान पर एकत्रित करके छोटे कलैक्शन प्वाईंटों को बन्द करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मलबा निष्पादन प्लांट की स्थापना उसी स्थान पर करें, जहां अधिक मलबा इक्क_ा हुआ है तथा मलबा प्रबंधन संयंत्र की स्थापना करने में तेजी लाएं। निगमायुक्त ने इकोग्रीन एनर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे सभी वार्डों में पड़े हुए कचरे को साफ करवाकर कचरा बंधवाड़ी भिजवाना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में लगने वाले संसाधनों एवं मैनपावर उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही बागवानी कचरा भी सफाई शाखा द्वारा ही उठाया जाएगा।
बैठक में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, संयुक्त निगमायुक्त मुकेश कुमार, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, चीफ टाऊन प्लानर आरके सिंह, डीआरओ विजय यादव, एसई धर्मसिंह, आईएलएंडएफएस की प्रतिनिधि मृदुला रूद्रा, नीरज चन्द्रा एवं राजकुमार, इकोग्रीन के प्रतिनिधि राजेश कुरूप एवं सुरेन्द्र कुमार सहित नगर निगम के कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता एवं चारों जोनों में सफाई का कार्य करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।