वॉक्सवैगन कपंनी ने पोलो का ऑलस्टार लिमिटेड एडिशन लांच किया

Font Size
नई दिल्ली : वॉक्सवैगन कपंनी ने त्योहारों के मौके पर अपनी प्रीमियम हैचबैक पोलो का ऑलस्टार लिमिटेड एडिशन लांच किया । कंपनी जल्द ही इसकी कीमत भी तय करेगी। वॉक्सवैगन पोलो ऑलस्टार एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ कई नए फीचर्स भी ऐड किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस लिमिटेड एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से 20,000 रुपए ज्यादा रखी जाएगी।
 फीचर्स
इसमें सिल्क ब्लू पेंट स्कीम के अलावा इस कार में 15-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील लगें है जो इसके लुक को और भी बेहतर बना देते हैं। फीचर्स की बात की जाए तो कार के रियर में एसी वेंट, ड्राइवर साइड आर्मरेस्ट और स्पोर्टी लुक देने के लिए अल्युमीनियम पेडल लगाए गए हैं। इंजन की बात की जाए तो यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
किन रंगों में मिलेगी
पोलो ऑलस्टार की बाहरी बनावट एमियो जैसी ही है, बस इस में पीछे बूट नहीं लगा है। साइड में नए डिजायन के अलॉय व्हील दिए गए हैं। बी पिलर पर ऑल स्टार बैजिंग दी गई है। स्टैंडर्ड पोलो में आने वाले कॉपर ऑरेंज और कार्बन स्टील शेड को छोड़कर बाकी कलर का ऑप्शन इस में मिलेगा।

You cannot copy content of this page