रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नर्स एवं माँ के प्रति जताई कृतज्ञता

Font Size

नर्स दिवस एवं मातृ दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुतियों से दर्शाया महत्व 

रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नर्स एवं माँ के प्रति जताई कृतज्ञता 2गुरुग्राम : रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल,गुरुग्राम में नर्स दिवस एवं मातृ दिवस का आयोजन  किया गया. इस अवसर पर बच्चों को नर्स एवं माँ के योगदान के प्रति कृतग्य रहने को जागरूक किया गया. बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर इस दिवस के महत्व को दर्शाया.    

इस अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा में स्कूल में नियुक्त नर्स सुलोचना को बच्चों ने नर्स दिवस पर शुभकामनाएँ दीं और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति उनके समर्पण की सराहना की | उन्होंने बच्चों को भारत की प्रथम नर्स मदर टेरेसा के व्यक्तित्व के बारे में बताया तथा स्वास्थय से सम्बंधित आवश्यक जानकारी दी | उन्होंने कहा कि ग्रीष्म अवकाश  निकट हैं, गर्मी बहुत अधिक है इसलिए हमें सावधान रहन एकी जरूरत है. उन्होंने पढ़ाई के साथ स्वस्थ रहने की भी प्रेरणा दी| इसके लिए उन्होंने बच्चों को ज्यादा फल, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी तथा बाहर के खुले एवं तले  हुए खादय पदार्थों  को खाने के लिए मना किया.रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नर्स एवं माँ के प्रति जताई कृतज्ञता 3

बच्चों को संबोधित करते हुए  स्कूल के संचालक मुकेश डागर तथा प्रबंधक नीता डागर ने भी नर्स के सेवा भाव का उल्लेख करते हुए इस भूमिका को सराहा. उनका कहना था कि नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली फ्लोरेंस नाईट एंगल के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

श्री डागर ने बताया कि नर्सों की सराहनीय सेवा को मान्‍यता प्रदान करने के लिए भारत सरकार के परिवार एवं कल्‍याण मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार की शुरुआत की। पुरस्‍कार प्रत्‍येक वर्ष 12 मई को दिये जाते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने 1973 से अभी तक कुल 237 नर्सों को इस सम्‍मानित किया है। यह पुरस्‍कार प्रति वर्ष माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने बच्चों को जानकारी दी कि आधुनिक नर्सिंग की संस्‍थापक फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्‍म 12 मई, 1820 को हुआ था। 1965 से अभी तक यह दिन प्रत्‍येक वर्ष इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज द्वारा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज, नर्सों के लिए नए विषय की शैक्षिक और सार्वजनिक सूचना की जानकारी की सामग्री का निर्माण और वितरण करके इस दिन को याद करता है। फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार में 50 हज़ार रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाता है।

रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नर्स एवं माँ के प्रति जताई कृतज्ञता 4इस अवसर पर श्रीमती डागर ने बच्चों को स्वस्थ रहने की  सलाह दी तथा वहीं नर्स सुलोचना को स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने के लिए उपहार के तौर पर पौधा भेंट का सम्मानित किया | 

आज मातृ दिवस के रूप में भी मनाया गया . इस अवसर पर बच्चों ने बहुत से क्रियात्मक कार्यों के माध्यम से माता के प्रति अपनी भावनाएँ प्रस्तुत की. उन्होंने कल मातृ दिवस के लिए अपने कला अध्यापक के निर्देशन में अपनी माताओं के लिए बहुत सुन्दर – सुन्दर ग्रीटिंग कार्ड्स, फ्लावर्स, तथा कुछ अन्य उपहार भी बनाएँ एवं उन्हें भेंट किये | 

रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नर्स एवं माँ के प्रति जताई कृतज्ञता 5श्री डागर ने अपने संबोधन में कहा कि एक माँ को सम्मान और आदर देने के लिये हर वर्ष एक वार्षिक कार्यक्रम के रुप में मातृदिवस को मनाया जाता है। ये आधुनिक समय का उत्सव है जिसकी उत्पत्ति उत्तरी अमेरिका में माताओं को सम्मान देने के लिये हुई थी। बच्चों से माँ के रिश्तों में प्रगाढ़ता बढ़ाने के साथ ही मातृत्व को सलाम करने के लिये इसे मनाया जाता है। पूरे विश्व के विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीखों पर हर वर्ष मातृ दिवस को मनाया जाता है। भारत में, इसे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

कक्षाओं में भी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने बच्चों को कल का दिन अपने माताओं के साथ बिताने के लिए  प्रेरित किया. स्कूल में छात्रों ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर रंगोली के माध्यम से अपनी भावनाओं को उकेरा | रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नर्स एवं माँ के प्रति जताई कृतज्ञता 6

स्कूल की प्रधानाचार्या रेनू चौहान ने मातृ दिवस पर बच्चों को बताया कि माँ भगवान को भी अपने गर्भ में रखने का सामर्थ्य रखती है. अत: हमें अपनी माँ की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.  कभी ऐसा कोई काम ना   करें जिससे उनके ह्रदय को आहत पहुंचे. इस अवसर पर आयोजित कार्यकर्म में सभी कक्षा के बच्चे एवं उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे.

रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नर्स एवं माँ के प्रति जताई कृतज्ञता 7

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page