रोटरी पब्लिक स्कूल श्रमिक दिवस का आयोजन

Font Size

गुरुग्राम : रोटरी पब्लिक स्कूल सै. 22 गुरुग्राम में मंगलवार 1 मई  को श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम के महत्व , श्रमिकों के अधिकारों तथा सभी लोगों को श्रमिकों के प्रति आदरभाव की शिक्षा देते हुए श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कियें गयें । स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर एक लघु नाटिका, समूह गान, कविता व अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रमिकों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

रोटरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संदीपा राय ने सभी श्रमिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उनके लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम तथा खान पान की व्यवस्था भी छात्रों व स्कूल द्वारा की गई। सभी स्कूल के कर्मचारियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया ।

You cannot copy content of this page