नई दिल्ली : दिल्ली ही नहीं देश की आजादी का प्रतीक लाल किले की सुरक्षा और सख्त कर दी गयी है. इसकी सुरक्षा में अब एन एस जी के कमांडो को तैनात किउया गया है. समझा जाता है कि आतंकी हमले के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
सूत्र बताते है कि आतंकी हमले की आशंका की दृष्टि से खुफिया अलर्ट के बाद लाल किले की सुरक्षा को और मजबूत करने का फैसला किया गया। इसके लिए यहां एनएसजी के 90 कमांडों तैनात किए गए हैं। हालाँकि यह कहा जा रहा है कि यह तैनाती अगले कुछ दिनों तक रहेगी।
उल्लेखनीय है कि उरी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी कैंप पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के कारण खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली के कई इलाकों में आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया है। इस बात कि आशंका इस लिए भी है क्योंकि वर्ष 2000 में लाल किले को लश्कर के आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया था। छह आतंकवादियों ने लाल किले में अंधाधूंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं। इसमें तीन सैनिक शहीद भी हो गए थे। सरकार इस बार किसी प्रकार का चूक नहीं बरतना चाहती है.