नये जिले का नाम रोहिणी व शाहदरा
नई दिल्ली : अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो और जिले होंगे. कानून व्यवस्था की स्थिति को और प्रभावी बनाने के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने दो नए पुलिस जिले स्थापित करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूर कट लिया है. इससे दिल्ली में अब 13 पुलिस जिले होंगे . उप राज्यपाल ने जिन दो नए जिले बनाने को मंजूरी दी है उनके नाम रोहिणी और शाहदरा होंगे. इनका गठन इस सप्ताह के अंत तक कर लिया जायेगा.
एक अधिकारी ने बताया कि अब बाहरी जिले का नाम रोहिणी जिला होगा और इसमें वे क्षेत्रों को जोड़ा जायेगा जो पहले बाहरी, पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली की सीमा में थे.
दूसरी तरफ शाहदरा पूर्ण रूप से नया जिला होगा. इसमें विवेक विहार, कृष्णा नगर और मानसरोवर पार्क जैसे पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाके को शामिल किया जायेगा. सम्भावना है कि दक्षिण एवं दक्षिण पश्चिमी दिल्ली से भी कुछ नए जिले बनाए जा सकते हैं, क्योंकि उनका क्षेत्रफल भी काफी बड़ा है.