दिव्यांगों की पेंशन लाभार्थी के घर पहुंचाने की मांग

Font Size

गुरुग्राम :  आज युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं करुणा जनकल्याण सेवा समिति  के प्रदेशध्यक्ष परमजीत सिंह हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत दिव्यांग जन के आयुक्त राज निर्भीक के कार्यालय पंचकूला पहुँचे I जहाँ उन्होंने आयुक्त राज निर्भीक से मुलाकात की व उन्हें ज्ञापन सौपा I परमजीत ने निर्भीक के समक्ष दिव्यांगों को आ रही परेशानियों को प्रमुखता से रखा I परमजीत ने  मांग रखी कि दिव्यांगों कि पेंशन सरकार को लाभार्थी के घरों तक पहुँचानी चाहिए I

 

परमजीत ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पेंशन प्रणाली में ये नया नियम लागू किया गया है, कि पेंशन उपभोक्ता को अब पेंशन बनवाने के लिए रहाइशी प्रमाण पत्र (डोमोसाईल) जरुरी किया गया है I उन्होंने कहा कि  डोमोसाईल बनवाने के लिए दिव्यांग व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है I  उन्होंने बताया कि ज्यादातर जिलों में डोमोसाईल लघु सचिवालय के प्रथम मंजिल पर बनाएं जाते है जिससे उतरने – चढ़ने में दिव्यांग व्यक्ति को पीड़ा होती है I

 

उन्होंने कहा की सरकार की ओर से ये पेंशन एक सम्मान भत्ते के तोर पर दिव्यांग लोगों को दी जाती है न की उनकी परेशानियों को  बढ़ाने के लिए I  उन्होंने बताया कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्यमंत्री, विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव व निर्देशक को भी चिट्ठी लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि दिव्यांगों की पेंशन उनके घरों तक पहुँचाने की सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था की जाएं व पेंशन के नियम से डोमोसाईल नियम तत्काल प्रभाव से  खत्म किया जाएं जिससे दिव्यांगों को परेशानी न हो और वे सरकार की और से दी जा रही पेंशन का लाभ उठा सके I

You cannot copy content of this page