Font Size
चण्डीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 15 निरीक्षकों को उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन्हें पदोन्नत किया गया है उनमें मंजीत सिंह, राज सिंह, रणधीर सिंह, बलजीत सिंह, जय सिंह, सतेन्द्र कुमार, नर सिंह, जगबीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार, रोहताश सिंह, महेन्द्र सिंह और रणबीर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, निरीक्षक महेन्द्र सिंह को भी पुलिस उप-अधीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।