प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 : पंजाब टीम के पहलवानों का हौंसला बढ़ाने आए अरबाज खान 

Font Size

यूनुस अलवी

 
प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 : पंजाब टीम के पहलवानों का हौंसला बढ़ाने आए अरबाज खान  2गुरुग्राम/मेवात :   दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रहे प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 में देशी-विदेशी महिला व पुरूष पहलवानों का मुकाबला देखने गुरुग्राम से भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। गुरुवार को मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल की टीमों के बीच प्रो रेसलिंग लीग 3 में एक रोचक भिड़ंत देखने को मिली। इस दौरान एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम का हौंसला बढ़ाने टीम के प्रधान पहलवान धर्मपाल राठी व सह मालिक महेश कुमार फिल्म अभिनेता अरबाज खान, अस्मित पटेल व फिल्म अभिनेत्री महक चहल को लेकर रिंग में पहुंचे।
 

पंजाब टीम के समर्थन में गुरुग्राम से भारी संख्या में पहुंचे दर्शक

 
चंूकि एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम के मालिक पहलवान धर्मपाल राठी व सह मालिक महेश कुमार गुरुग्राम के ही हैं इसलिए इस टीम के समर्थन में गुरुग्राम व तावड़ू से भारी संख्या में दर्शक बसों व कारों में सवार होकर मैच देखने दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचे। पूरे मैच के दौरन ये लोग पंजाब टीम का बैनर लेकर टीम के समर्थन में नारे लगाते रहे। मैच देखने पंजाब टीम की ओर से टीम के प्रधान पहलवान धर्मपाल राठी, सह मालिक महेश कुमार, अशोक मुंडाखेड़ा, श्यामबीर राठी, सोविन्द्र पहलवान, राजकुमार बेदी, संतराम भाटी, धर्मेन्द्र फौजी, देव कुमार छपेड़ा, कांग्रेस नेता रोहतास बेदी, सतीश रावत आदि मौजूद थे।
 
आखिरी बाउट तक चले इस मुकाबले में यूपी ने पंजाब को 4-3 से हराकर तीसरे सीजन में विजयी आगाज किया। निर्णायक मुकाबले में यूपी के नितिन ने पंजाब के उत्कर्ष काले को हराकर अपनी टीम को बेहद रोचक जीत दिलाई।  यूपी के लिए अब्दुराखमोनोव बेकजोद, विक्की, विनेश फोगट और नितिन ने जीत हासिल की जबकि पंजाब के लिए ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा, पेट्राशिवली गेनो और सेलेन फांटा कोम्बा ने अपने-अपने मुकाबले जीते। मुकाबले के पहले बाउट में पंजाब रॉयल्स के जितेंद्र और यूपी दंगल के स्टार पहलवान अब्दुराखमोनोव बेकजोद के बीच एक तरफा खेल देखने को मिला। 74 किलोग्राम भारवर्ग के इस मुकाबले में बेकजोद ने चित-पट के आधार पर आसान जीत हासिल करके यूपी को शुरुआती बढ़त दिलाई।

 

नहीं चला ‘दंगल गर्ल’ गीता का जादू

 
दूसरा बाउट यूपी टीम की दंगल गर्ल गीता फोगट और ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा के बीच 62 किलोग्राम में हुआ। शुरुआत से ही इस बाउट में गीता ग्रिगोर्जेवा एनास्तसिजा के खिलाफ जूझती नजर आईं। हाफ टाइम तक 10-2 से गीता पर बढत बनाने वाली एनास्तसिजा ने फुल टाइम तक 14-2 से शिकस्त देकर पंजाब को मुकाबले में बराबरी पर ला दिया।

 

पंजाब पर भारी पड़ी मौसम की इंजरी

 
92 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब के मौसम खत्री और यूपी के विक्की के बीच मुकाबला खेला गया। मौसम हाफ टाइम तक विक्की से 4-0 से आगे रहे लेकिन दूसरे हाफ में मौसम की इंजरी ने पंजाब को मुश्किल में डाल दिया। 3 मिनट और 32 सेकेंड के खेल में लगातार विक्की पर बढ़त बनाने वाले मौसम को इंजरी की वजह से इस मुकाबले में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले को रोके जाने के समय मौसम 4-2 से आगे चल रहे थे। मौसम की इंजरी इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। वहीं चौथे मुकाबले में यूपी की आईकन स्टार विनेश फोगट ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की निर्मला देवी को 16-0 (तकनीकी दक्षता) से हराकर बड़ी जीत हासिल की।
 

चैम्पियन ने बिखेरी चमक

 
मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन पेट्राशिवली गेनो पर यूपी दंगल के जमालुद्दीन मेगोमेदोव ने पहले हाफ में 1-0 की शुरुआती बढ़त तो बनाई लेकिन दूसरे हाफ में गेनो ने जबरदस्त वापसी की। हालांकि एकबार फिर 125 किलोग्राम भारवर्ग के इस मुकाबले में जमालुद्दीन ने आखिरी लम्हों में दो अंक बटोरे लेकिन वो उनको जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। रेफरी की सीटी बजने के साथ ही गेनो ने पंजाब को 4-3 से जीत दिलाकर मुकाबले में वापस ला खड़ा कर दिया। वहीं 76 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की सेलेन फांटा कोम्बा ने यूपी की जेनेथ नेमेत को 4-0 से हराकर मुकाबले को रोचक स्थिति में पहुंचा दिया।
 

निर्णायक मुकाबले में नितिन ने मारी बाजी

 
57 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब के उत्कर्ष काले और यूपी के नितिन के बीच मैच का निर्णायक बाउट हुआ। हाफ टाइम तक पंजाब ने 2-0 की बढ़त बनाए रखी लेकिन दूसरे हाफ में नितिन ने मुकाबले का रुख अपनी ओर मोड़ा और उतार-चढाव से भरे इस बाउट में 8-7 से जीत हासिल करके अपनी टीम को झूमने का मौका दे दिया।

You cannot copy content of this page