पांच सौ रुपये की गीता की किताब को 38 हजार रुपये में खरीदने की जांच हो : कैप्टन

Font Size

 : गुडगांव सासद ने कभी हल्का के लोगों के बीच आकर समस्या नहीं सुनी

: तीन तलाक देने वाले नही बल्कि बिना तलाक अपनी बीबियों को छोडने वालो पर सजा का प्रावधान 

 
यूनुस अलवी
 
मेवात :   हरियाणा के पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव बृहसपतिवार शाम अमर उजाला कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होने अमर उजाला से खासबातचीत में भाजपा, इनेलो और गुडगांव लोकसभा सांसद एंव केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत पर जमकर बरसे वहीं उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का अपना बडा भाई बताते हुऐ भी हुड्ड पर तंज कसे। वहीं उन्होने गुडगांव लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लडने की ताल ठोकी।
   पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव ने ने तीन तलाक मामले पर कहा कि तलाक  देने वालों को तो तीन सभा की सजा मिले और लोग बिना तलाके ही अपनी पत्नि को छोडे हुए है उनको भी सजा मिलनी चाहिए। ऐसे लोगों को मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी नही है, बल्कि उनका ये एक राजनेतिक एजेंडा है।
   केप्टन ने कहा कि आज भाजपा सरकार में घोटालाओं की बाढ आई हुई है। कहीं गंगा के नाम पर तो कहीं गीता के नाम पर भाजपा घोटाला करने में लगी हुई है। देश के प्रधानमंत्री बनारस गये तो उन्होंने कहा कि मुझे गंगा मैया ने बुलाया है। गंगा मैया की सफाई पर 12 हजार करोड़ खर्च करने पर भी आज गंगा मैया की सफाई नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता धर्म की आड़ में भी घोटाला करने में लगे हुए है पांच सौ रूपये की गीता की किताब को 38 हजार रूपये में खरीदा जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए ये बडा घोटाला है। उन्होने गुडगांव लोकसभा सांसद राव इन्द्रजीत पर हमला करते हुए कहा कि चुनावों से पहले मेवात व रेवाड़ी की जनता से जो वादे किए वो आज तक पूरे होने तो दूर सांसद बनने के बाद लोगों को धन्यवाद करने भी नही आ पाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले रेल की सिटी बजाने की ताल ठोक कर बात करने वाले सांसद आज तक रेल की पटरी भी नही बिछवा पाए हैं। 
   उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके बडे भाई है। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होने एक रोटी में से तीन हिस्से रोहतक को दी बाकी रोटी को अन्य जिलो में बांटा।  कप्तान सिंह ने कहा कि आज आपको विश्वास दिलाकर जा रहा हूं अगर आप लोगों का प्यार व साथ रहा तो मेवात में रेल की सिटी कप्तान अजय सिंह यादव ही बजवाऐंगे। 
   इस मौके पर कांग्रेस के नेता अमन अहमद, शकूर पूर्व चेयरमैन, मुबारिक मलिक, बुरहान सलंबा, यहुदा खान सहित काफी कांग्रेसी नेता मोजूद थे।

You cannot copy content of this page