Font Size
नई दिल्ली : भारत सरकार के कूटनीतिक कदमों के प्रति अपना समर्थन देते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ ने इस्लामाबाद में होने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल सीरीज का बहिष्कार करने का फैसला किया है। यह मैच इसी माह होने वाला है.
भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा. अखिलेश दासगुप्ता ने यहाँ जरी एक विज्ञप्ति में कहा है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी 18 से 21 अक्तूबर के दौरान होने वाली बीडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल सीरीज में शामिल नहीं लेगा। दासगुप्ता ने स्पष्ट किया है कि दोनों देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि संघ भारत सरकार साथ है.