Font Size
नई दिल्ली: गुजरात के पोरबंदर में एक पाकिस्तानी नाव को भारतीय कोस्ट गार्ड ने अपने कब्जे में लिया गया है। खबर है कि यह नाव पोरबंदर के समुद्री इलाके में देखि गई. कोस्ट गार्ड्स ने इसे तत्काल अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि इस नाव पर नौ लोग सवार थे जिन्हें हिरासत में लिया गया है।
उरी हमले के बाद भारतीय सेना कि ओर से किये गए सर्जिकल स्ट्राइक के कारण तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने पाक सीमा से जुड़े गांवों को खाल करवा लिया है वहीं पाकिस्तान कि तरफ से भी सीमा पर हलचल बढ़ गयी है। इसकी जाँच चल रही है.