अंडर 19 फुटबाल मैच में आल स्टार सेक्टर 5 टीम विजयी

Font Size

football-2-a

गुरुग्राम : आज सेक्टर 5 हुडा ग्राउंड में अंडर 19 फुटबाल मैच में आल स्टार सेक्टर 5 टीम ने मैच जीता । रनर अप टीम रही ओपन फील्ड सेक्टर 4 । फाइनल मैच 2- 2  से ड्रा रहा फिर पेनल्टी कार्नर से जीतने वाली टीम का फैसला हुआ जिसका स्कोर रहा 3 आल स्टार सेक्टर 5 और 1 ओपन फील्ड सेक्टर 4 का स्कोर रहा। भगत कटारिया समाज सेवी गुडगाँव गांव ने आल स्टार सेक्टर 5 को विनिंग 10,000 नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

रनर अप टीम रही ओपन फील्ड सेक्टर 4 को 3000 नकद इनाम देकर दिनेश वशिष्ट प्रधान सेक्टर 3 ,5 और 6 ने सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर समानित किया। सेक्टर 5 हुडा ग्राउंड में अंडर 19 फुटबाल मैच में मुख्य सहयोग रहा चेतन शर्मा, राहुल तंवर , आशीष गुलिया , शुभम अग्रवाल इन सभी ने मिलकर अंडर 19 फुटबाल मैच आयोजित करने men अहम भूमिका ऐडा की.

You cannot copy content of this page