महिला सरपंच के ससुर के साथ मारपीट, करीब तीन लाख रूपये लूटने का आरोप

Font Size

: पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की 

 यूनुस अलवी

 
मेवात :   गांव बाईखेडा की मौजूदा सरपंच के ससुर के साथ आधा दर्जन लोगों द्वारा मारपीट कर करीब तीन लाख बीस हजार रूपये लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल अली मोहम्मद के पुत्र जाकिर की शिकायत पर गांव बहरीपुर निवासी हारून, राशिद, मौसिम, शहजाद और ताले के खिलाफ मारपीट करने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
   गांव बाईखेडा निवासी जाकिर ने बताया कि गत 30 नवंबर को मैं और मेरा पिता अली मोहम्मद फिराजपुर झिरका तहसील में एक रजिस्टी कराने गऐ थे। उन्होने जमीन मालिक इलयास को घर पर दो लाख रूपये दे रखे थे तथा बाकी के तीन लाख बीस हजार रूपये रजिस्ट्री के मौके पर देने थे। लेकिन तहसीलदार ने नगद पैसे लेने से इंकार कर दिया, जिसकी वजह से उसने रजिस्ट्री के वक्त चैक से पैमेंट की। उन्होने बताया कि जब वे अपने घर जा रहे थे तो फिरोजपुर झिरका के दयानंद स्कूल के पास आरोपी हारून, राशिद ने उनकी मोटरसाईक के सामने अपनी मोटरसाईकल लगाकर रोक ली उसके तुरंत बाद ही दूसरी मोटरसाईकल से मौसिम, शहजाद और ताले पहुंच गऐ। मौसिम ने बाईक से उतरते ही उसके सीने पर देशी कटटा तान दिया और मेरे पिता अली मोहम्मद के साथ आरोपियों ने लाठी, डंडे आदि से मारपीट शुरू कर दी। खूब मारपीट कर आरोपी फरार हो गऐ उसके बाद घायल अली मोहम्मद को मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पताल में दाखिल कराया गया।
 पीडित जाकिर का कहना है कि वे फकीर जाती से संबंध रखते है उसने दबंग जाति के आदमी को हराका सरपच का चुनाव जीता है जिसको आरोपी पचा नहीं पा रहे हैं। अब से पहले भी आरोपी उनके साथ कई वारदात कर चुके हैं।
 वहीं फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि घायल अली मोहम्मद के बेटे जाकिर हुसैन की शिकायत पर करीब पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।

You cannot copy content of this page