: बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनाने की मुस्लिमों को सलाह देना पडा भारी
: धमकी और गद्दी-गालियां देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस में दी शिकायत
: लोगों को उकसाने के लिए अपने ही पदाधिकारी पर लगाया आरोप
यूनुस अलवी
मेवात : हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष औरंगजेब ने नूंह में हरियाणा दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में बाबरी मस्जिद की जगह राममंदिर बनाने की वकालत क्या कर दी। सोशल मीडिया पर उसे जान से मारने की धमकी देने और भद्र्दी-भद्दी गालियां देने की एक बाढ सी आ गई है। फेसबुक पर वायरल एक वीडियों में औरंगजेब को आरएसएस का दलाल, कुत्ता आदि गलत शब्दों से सम्बोधित किया गया है। इस वीडियों को बनवाने में चेयरमैन ने अपने ही एक बडे पदाधिकारी का हाथ बताया है। औरंगजैब का कहना है कि सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ गालियां लिखने और उसे जान से मारने की धमकी देने की उसने बिछौर पुलिस में शिकायत दे दी है वहीं लोगों को भडकाने की बात भाजपा के उस वरिष्ट पदाधिकारी की शिकायत संगठन में उठाई जाऐगी।
हरियाणा हज कमेठी के चेयरमैन औरंगजेब ने यह जानकारी शुक्रवार को गांव बीसरू स्थित अपने निवास पर पत्रकारों को दी। इस मौके पर औरंगजेब ने कहा कि उसने पहले नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुऐ कहा था की बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाने के लिए मुसलमानो को आगे आना चाहिए। उनका कहना है कि जिस जगह पर झगडा हो उस जगह पर नमाज नहीं होती है। वहीं देश में सौ करोड हिंदु है और राम मंदिर हिंदुओं की की आस्था से जुडा हुआ है इस लिए बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनना चाहिए। ये बात कहने पर मेवात के बहुत से लोग भडक गऐ और सोशल मीडिया पर उसे 12 की 12 गोली सीने में उतारने, आरएसएस का दलाल, कुत्ता आदि भद्दी-भद्दी गाली देने लगे हैं।
औरगजेब का कहना है कि ऐसेी ब्यानबाजी करके कुछ संप्रदायिक लोग मेवात में झगडा कराना चहाते हैं। उन्होने कहा कि पुन्हाना के बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर उसने बिछौर थाने में लिखित शिकायत दे दी है। औरंगजेब का कहना है कि जिस वीडियों में उसे कुत्ता और आरएसएस का दलाल आदि कहा गया है उस समय भाजपा के एक बडे पदाधिकारी बोल रहा है जो वीडियो डालने वाले आदमी को ऐडवाईज कर रहा है तथा वह हुक्का के पीने की भी आवाज आ रही है। उस पदाधिकारी के घर का भी फोटो नजर आ रहा है।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष टिपर चंद गर्ग, कमल प्रकाश सैनी जिला उपाध्यक्ष, सुभाष भारद्ववाज जिला महामंत्री, यादराम गर्ग सदस्य ग्रीवैंस कमेठी मेवात, नरेंद्र तिवारी मंडी अध्यक्ष बीसरू, सुदरलाल, तैयब हुसैन पूर्व चेयरमैन, दयाचंद आर्य, बाबू लाल, लाला राम आदि भाजपा और आरएसएस के प्रमुख लोग मौजूद थे।