खेल महाकुंभ में मेवात की सुहालिया ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिंल किया

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात : हरियाणा के खेल विभाग द्वारा यमुनानगर में आयोजित किए जा रहे खेल महाकुंभ के अतिंम दौर में वेटलिफटिग की अडंर 14 आयुवर्ग में 48 किलोग्राम वजन मेवात की सुहालिया ने प्रदेश में तृतीय प्राप्त कर नूंह जिले का नाम रौषन किया हैं। सुहालिया को यह पुरूस्कार हरियाणा विधान सभा स्पीकर कुंवरपाल गुजर के द्वारा भेंट किया है। सुहालिया ने वेटलिफटिंग प्रतियोग्यिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश में खेलने में जगह बनाई थी। सुहालिया हिन्दू हाई स्कूल नूंह में कक्षा सातवीं की छात्रा है। सुहालिया के पिता मास्टर आबिद हुसैन वेटलिफटिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एन.आई.सी. से प्रशिक्षित कोच भी हैं। आबिद का कहना है कि भले ही वह चैम्पियन नही बन तो उसे कोई गम नही लेकिन वह चैंपियन बनाने के लिए कोशिश कर रहा है।

You cannot copy content of this page