सोना अब केवल 14, 18 और 22 कैरेट में ही मिलेंगे !

Font Size

सोना अब केवल 14, 18 और 22 कैरेट में ही मिलेंगे ! 2

हॉलमार्किंग रेग्यूलेशंस को नए BIS Act 2016 के

अंतर्गत लाने की कोशिश शुरू 

सुभाष चौधरी /प्रधान संपादक 

नई दिल्ली : केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि उपभोक्‍ता मामलों का विभाग हॉलमार्किंग रेग्यूलेशंस को नए BIS Act 2016 के अंतर्गत लाने पर काम कर रहा है। उन्होंने स्‍वर्ण आभूषणों के मानकों के पुनरीक्षण की सराहना करते हुए कहा कि नए एक्ट से अब हॉलमार्किंग के अंतर्गत केवल तीन संवर्ग अर्थात् 14, 18 और 22 कैरेट ही रह गए हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में विश्‍व मानक दिवस के अवसर भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीआईएस) द्वारा आयोजित संगोष्ठी “मानक बनाते शहरों को और स्मार्ट” के उद्घाटन के अवसर पर श्री पासवान ने यह जानकारी दी। अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री ने उपभोक्‍ता संरक्षण पर विशेष बल दिया, जो नए उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम और बीआईएस अधिनियम के कारण और अधिक प्रभावी हो गया है ।

श्री पासवान ने कहा कि स्‍मार्ट शहर बनाना बहुत जटिल काम है और इसकी अपनी चुनौतियाँ हैं । इस कार्य में मानक ही एकमात्र ऐसे साधन हैं, जो इस कार्य को सरल बनाते हैं । राष्‍ट्रीय मानक, स्‍मार्ट शहरों के कार्य को सुरक्षित और सहज बनाते हैं । इसके अलावा ऊर्जा दक्ष भवनों, इंटेलीजेंट परिवहन तथा उन्‍नत कचरा प्रबंधन सहित मानक शहरी जीवन के सभी पहलुओं पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देते हैं, जिससे समुदायों को वहनीय बनाया जा सकता है ।

उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्‍य मंत्री  सी.आर. चौधरी ने अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग के लिए मानकों के महत्‍व पर बल दिया । उन्‍होंने कहा कि मानक संसाधनों के प्रबंधन से लेकर जीवन की सुरक्षा और गुणता में सुधार लाने जैसी आज के जीवन की वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए व्‍यावहारिक साधन हैं । श्री चौधरी ने व्‍यापार को सुगम बनाने के लिए क्षेत्रीय मानकीकरण के कार्य में आम स्‍टैण्‍डर्ड बनाने में बीआईएस की सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा की ।

उपभोक्‍ता मामले विभाग के सचिव श्री अविनाश के. श्रीवास्‍तव जी ने अपने अभिभाषण में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय रूप से बदलती हुई पृष्‍ठभूमि में भारतीय मानक ब्‍यूरो की भूमिका को रेखांकित किया है । बीआईएस की महानिदेशक श्रीमती सुरीना राजन ने आगंतुकों का स्‍वागत किया ।

इस वर्ष के विश्‍व मानक दिवस की विषय-वस्‍तु ‘मानक बनाते शहरों को और स्‍मार्ट’ का चयन अंतर्राष्‍ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ), अंतर्राष्‍ट्रीय विद्युत तकनीकी आयोग (आईईसी), अंतर्राष्‍ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) द्वारा मिलकर किया गया ।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page