अहमदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को पहली बार अपने बेटे पर लगे आरोप का जवाब दिया । आज तक न्यूज चैनल के महापंचायत कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया कि जय शाह की कंपनी ने सरकार के साथ कोई कारोबार नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जय ने ना ही कोई सरकारी जमीन ली है ना ही किसी प्रकार का सरकारी ठेका। शाह ने स्पष्ट किया कि उस पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का मामला नहीं बनता है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी को चुनौती दी कि यदि कांग्रेस के पास इस मामले में कोई सबूत है तो वह उसे अदालत में पेश करे।
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि आजादी के बाद 70 सालों में अब तक उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे लेकिन क्या कभी उन्होंने मानहानि का केस दायर किया ? शाह ने तर्क दिया कि मेरे बेटे जय ने खुद कोर्ट में जाकर 100 करोड की मानहानि का केस किया है. उसने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अगर इस मामले में कांग्रेस के पास कोई सबूत है तो उसे सामने लाना चाहिए।