पंचकुला। मीडिया की खबर के अनुसार हरियाणा पुलिस देशद्रोह की आरोपी हनिप्रीत को डेरा के चीफ राम रहीम के गांव गुरसर मोडिया लेकर गई थी। वहां हनीप्रीत से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की गई और देर रात तक खोजबीन करती रही । यह भी खबर है कि बीती रात एसआईटी की टीम ने गांव में कई जगहों पर ताबडतोड छापेमारी की और हनीप्रीत से मिले हिंसा के सुरागों की कडियां जोडने की कोशिश की ।
संभावना है कि हनीप्रीत को पुलिस आज सिरसा लेकर जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हनीप्रीत ने माना कि वह पंचकुला में हुई हिंसा की साजिश रचने में शामिल थी। पंचकुला हिंसा का मास्टर प्लान हनीप्रीत के लैपटॉप से मिलने की आशंका है।
अब पुलिस को उस लैपटॉप का इन्तजार है। पुलिस उस मोबाइल को भी तलाश रही है जो हनीप्रीत ने पंचकुला हिंसा के दौरान उपयोग किया था। खबर में यह कहा गया है कि पुलिस आज पुलिस हनीप्रीत को सिरसा ले जा सकती है। इससे पहले पुलिस ने भठिंडा के एक घर में हनीप्रीत से पूछताछ की थी। पुलिस अब तक ये भी नहीं पता लगा पाई है कि हिंसा के लिए डेरा समर्थकों को रुपये किसने दिए .