दहेज हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एस पी से मिले पीडित परिवार के लोग

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात:  दस दिन पहले पुन्हाना उपमंडल के गांव औथा में तीन बच्चों की मां को दहेज के लोभियों द्वारा की गई हत्या के मामले में पुलिस अभी तक केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है बाकी आरोपी खुलआम घूम रहे हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीडित परिवार के लोग बुधवार को मेवात पुलिस कप्तान से मिले। मेवात पुलिस कप्तान ने आरोपियों को शीघ्र गिररफ्तार करने का भरोसा दिया है। वहीं पीडित परिवार ने कहा कि अगर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनको मजबूर होकर प्रदर्शन करना पडेगा।
      पलवल जिले के गांव टीकरी ब्रहामण निवासी कादर खान ने बताया कि उसकी बेटी जन्नति की करीब 6 साल पहले गांव औथा निवासी हयात के साथ शादी की थी। शादी के समय से ही आरोपी दहेज की मांग करते आ रहे हैं। इसी लडाई झगडे में उसकी बेटी जन्नति को तीन बच्चे भी हो गऐ। कादरखान का कहना है कि उसका दामाद और सास, ससुर आदि मार पीटकर भगा देते थे। कई बार वह पंचातय से अपनी बेटी को उसकी ससुराल में कर गया था। कादर खान का कहना है कि आरोपियों ने दहेज की लालच में उसकी बेटी की हत्या कर दी है।
   एसपी से मिलने वालों में हनीफ, सहाबखां, कादिर, अययूब सरपंच, आसु, ताहिल, सत्तार और साबिर सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। 
दहेज हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एस पी से मिले पीडित परिवार के लोग 2

You cannot copy content of this page