Font Size
यूनुस अलवी
पुन्हाना: उपमंडल के गांव पिनगवां और पुन्हाना में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरी पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को मिठाइयों की दुकानों पर की छापे मारे। सूचना मिलते ही मिलावट खोर अपनी दुकानें बंद कर फराह हो गऐ और टीम जाने के बाद फिर से दुकानें खोल दी गई। इस छापेमारी में पिनगवां एक मिठाई और पुन्हाना में तीन मिठाईयों की दुकानों पर लड्डु, बरफी, कलाकंद आदि मिठाईयों के सैम्पल भरे।
मंगलवार को स्वास्थय विभाग की टीम के फूड इंस्पेक्टर पृथ्वी सिंह अगुवाई में पुन्हाना और पिनगवां में चल रही मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी की जैसे ही मिलावटखोरों को इसकी सूचना मिली वे अपनी दुकानो को बंद कर फरार हो गऐ फिरभी पुन्हाना में तीन और पिनगवां मे ंएक मिठाई की दुकान से सैंपल लिए गए जिनको जांच के लिए भेजा जाऐगा।
आपको बता दें कि दीपावली के अवसर पर सबसे ज्यादा मिठाई की बिक्री होती है। कुछ मिठाई बिक्रेता मोटा मुनाफा कमाने की नियत से मिठाइयों में हानिकारक वस्तुओं को मिलाते है जो लोगो के स्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड है।
फूड इंस्पेक्टर पृथ्वी सिंह ने बताया कि किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ नही होने देंगे। जो लोग चोर होते है वही भागते है नाजायज किसी को परेशान नही किया जाता। जो सैंपल लिऐ गऐ हैं उनको जांच के लिए भेजा जाऐगा जांच में फैल होने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी।