Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्रों पर की गई बर्बरतापूर्वक कार्रवाई पर मेवात युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ आदित्य के नाम बृहस्पतिवार को पुनहाना के SDM के मार्फत ज्ञापन को सौंपा। ज्ञापन के मार्फत बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को तुरंत बर्खास्त करने की मांग मेवात युवा कांग्रेस की ओर से की गई है। इस मौके पर मेवात युवा जिला अध्यक्ष मुबारक खान ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है दूसरी तरफ उनकी सरकार में महिलाओं व छात्रों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं जिससे आमजन में सरकार के प्रति भारी रोष है । उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूर्णता विफल साबित हुई है जबसे योगी सरकार बनी है महिलाओं पर उत्तर प्रदेश में अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है जो कि एक चिंता का विषय है। कांग्रेस के युवा पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्रों पर की गई कार्रवाई के लिए यूनिवर्सिटी के वाइसचांसलर जिम्मेदार है उनको तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करें.
इस मौके पर मुबारिक नोटकी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मेवात, नसीम बंधौली विधानसभा अध्यक्ष पुन्हाना, तौसीफ बिसरू, महासचिव, मुस्ताक यूथ सोसल मीडिया, ओमप्रकाश एडवोकेट, साहजहां एडवोकेट, नियाज एडवोकेट, तालीम बिछोर, वासिद अली बिसरू, सहरुन , मो राशिद ओर मोहम्मद आरिफ सहित काफी युवा मौजूद थे।v