Font Size
चंडीगढ़, 22 सितम्बर: हरियाणा में ग्रुप सी क्लर्क के पद की भर्ती के लिए कम्प्यूटर एप्रिसिएशन एवं एप्लीकेशन (एसईटीसी) में राज्य पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एसईटीसी पास उम्मीदवार ही क्लर्क के पद की भर्ती के लिए पात्र होगा। क्लर्क के पद को छोडक़र ग्रुप सी के अन्य पदों के सम्बंध में एसईटीसी लागू नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मचारी, जिन्होंने पहले ही कम्प्यूटर की डिग्री हासिल कर ली है या उम्मीदवार ने एनआईईएलआईटी, एचकेसीएल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों या सरकार द्वारा प्राधिकृत किसी अन्य एजेन्सी से कम्प्यूटर में कोर्स किया है, तो उसे राज्य पात्रता परीक्षा सेे छूट होगी। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से कम्प्यूटर में एम.टैक, बी. टैक (कम्प्यूटर्स), एमसीए, बीसीए की पहले से योग्यता प्राप्त व्यक्तियों और राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों, एचकेसीएल, हारट्रोन डीओईएसीसी (एनआईईएलआईटी) इत्यादि से कम्प्यूटर में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों को भी एसईटीसी से छूट देना जारी रहेगा।