Font Size
पुन्हाना: सेवा भारती पुन्हाना के तत्वाधान में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि पुन्हाना पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। शिविर में फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा दौ सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थय की जांच की गई। मरीजो की जांच कर उन्हें मौके पर ही बेहतर परामर्श व दवाईयां वितरित की गई।
ड़ीएसपी ओमप्रकाश शर्मा ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थय मनुष्य को ईश्वर द्वारा दिया गया अनमोल धन है। इसे बनाए रखना बेहतर जरूरी है। बेहतर स्वास्थय के बल पर ही इंसान समाज में बेहतर कार्य करता है, और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों को उचित उपचार देना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इस अवसर पर डीएसपी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सेवा भारती द्वारा नेत्रदान कराने, लड़कियों को सिलाई प्रशिक्षण, गरीब बच्चों को पढ़ाना, गऊशाला के संचालन से समाज में सेवा भाव अनोखी भावना प्रस्तुत होती है।
इस अवसर पर एशियन अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डा. रूचिका, चैस्ट स्पेशलिस्ट डा. कुलदीप, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अमित, समिति के सरंक्षक छिद्दामल सिंगारिया, प्रधान गोविन्द सोनी, सेवा भारती के जिला सचिव राजीव मंगला, आर्य समाज के प्रधान सुरेन्द्र आर्य, खंड़ कार्यवाह राकेश कुमार, सचिव प्रदीप गोयल, अशोक कुमार, मुरारी लाल गोयल, सतपाल कालड़ा, अशोक गभींर, बिजेन्द्र गर्ग, लालाराम भारद्वाज सहित सैकड़ों की संख्या में मौजिज लोग व मरीज उपस्थित थे।