एम् सी जी चुनाव : किस वार्ड के कौन हैं एआरओ ?

Font Size

एडीसी होंगे रिटर्निंग अधिकारी जबकि 12 सहायक रिटर्निंग अधिकारी 

 
गुरुग्राम, 01 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज कहा कि 24 सितंबर को होने वाले गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में मतदाता सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। श्री सिंह आज लघुसचिवालय में गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
 
इस चुनाव के लिए गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा, 12 सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1,2,3 के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार गुरुग्राम उतरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया को वार्ड नंबर 4,5,6 के लिए, पटौदी के एसडीएम रविंद्र यादव को वार्ड नंबर 7,8,9 के लिए, तहसीलदार गुरुग्राम नोरंग राय को वार्ड नंबर 10,11,12 के लिए, प्रवर श्रमायुक्त अशोक गर्ग को वार्ड नंबर 13,14,15 के लिए, नायब तहसीलदार कादीपुर प्रकाशवीर को वार्ड नंबर 16,17,18 के लिए तथा जिला राजस्व अधिकारी गुरुग्राम हरिओम अत्री को वार्ड नंबर 19,20,21 के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है। नायब तहसीलदार बादशाहपुर आयुब खान को वार्ड नंबर 22,23,24 के लिए, गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश यादव को वार्ड नंबर 25, 26, 27 के लिए, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन गुरुग्राम दलबीर सिंह को वार्ड नंबर 28, 29, 30 के लिए, नायब तहसीलदार वजीराबाद इंद्रजीत को वार्ड नंबर 31,32 के लिए तथा जिला परिषद गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार को वार्ड नंबर 33, 34, 35 के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
 
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने वार्डों में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम की पालना में आज रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा नामांकन प्राप्त करने के लिए नोटिस प्रकाशित कर दिया गया है और 8 सितंबर शुक्रवार से नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। रविवार को अवकाश रहेगा और 13 सितंबर को सांय 3 बजे तक ही नामांकन पत्र लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने का समय प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक का है। 
 
 
श्री सिंह ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी समय रहते अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें और सुनिश्चित करें कि वहां पर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैम्प, पेयजल आपूर्ति, शौचालय तथा बिजली की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदान केंद्र में कोई कमी हो तो उसे दूर करवाने के लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता एम आर शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे और चुनाव संपन्न करवाने के लिए सुपरवाईजरों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया तथा अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोंग्राफी करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि चुनावी सभाओं के लिए भी जगह निर्धारित की जाएगी। 
 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप दहिया, नगराधीश रोहित यादव, डीसीपी मुख्यालय दीपक गहलावत, प्रवर श्रमायुक्त अशोक गर्ग, गुरुग्राम उतरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया, गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश कुमार, पटौदी के एसडीएम रविंद्र यादव, महाप्रबंधक हरियाणा रोड़वेज दलबीर ङ्क्षसंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान,  जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, अग्रणी जिला प्रबंधक आर सी नायक सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page