पीएम से मिलकर दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी ली
पीएम ने प्रतीक्षा करने को कहा
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पीएम मोदी से इस्तीफे की पेशकश की. हालांकि, पीएम ने उन्हें प्रतीक्षा करने को कहा है.
सुरेश प्रभु ने इसकी जानकारी अपने ट्वीट में दी. उन्होंने कहा है कि वह पीएम मोदी से मिले और उन्होंने रेल दुर्घटनाओं की पूरी नैतिक जिम्मेदारी ली. उन्होंने स्पष्ट किया है कि पीएम ने उन्हें अभी इंतजार करने के लिए कहा है .
उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि ‘एक मंत्री के तौर पर तीन सालों में, मैंने रेलवे की बेहतरी के लिए अपना खून पसीना बहाया . पीएम के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में 2 दशकों की उपेक्षाओं को प्रणालीगत सुधारों के जरिए दूर करने की कोशिश की. जिसके कारण दो अभूतपूर्व निवेश हुए और मील के पत्थर बने.