Font Size
पहले जिला शिक्षा अधिकारी अब पीडित लडके की मां के नाम पर दर्ज किया गया है
मढी स्कूल मामले को लेकर 23 को नूंह में युवाओं की बेठक, नेताओं को भी बुलाया
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात मॉडल स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमा नंबर 195/2017 थाना नगीना में नया मोड आ गया है। अब से पहले विभिन्न धाराओं के तहत जिला शिक्षा अधिकारी डॉ दिनेश शास्त्री के बयान पर दर्ज किए गऐ मामले का शिकायतकर्ता बदल दिया है। डीसी के आदेश पर अब एक पीडित बच्चे की मां पुष्पा भारद्वाज को शिकायतकर्ता बनाया गया है। मेवात एसपी नाजनीन भसीन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं समाजसेवी रमजान चौधरी का कहना है कि ये सब बिना तत्थयों के मेवात को बदनाम करने का खेल खेला जा रहा है।
मेवात जिला के गांव मढी स्थित मेवात पब्लिक मॉडल स्कूल में दो अध्यापकों के खिलाफ 18 अगस्त को धारा 153 ए, 295ए, 298, 504 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस विभाग द्वारा पत्रकारों को भेजी क्राईम रिपोर्ट में शिकायतकर्ता जिला शिक्षा अधिकारी को बताया गया था। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि वजह जांच अधिकारी था उसने अपनी रिपोर्ट मेवात के डीसी को सौंप दी थी। मामला दर्ज शिकायतकर्ता या फिर डीसी के आदेश पर होना चाहिए था। उनका शिकायत से कोई लेना देना नहीं हैं।
प्रशासन को जब इस बारे में अपनी गलती का अहसास हुआ तो मेवात के डीसी ने एसपी मेवात को अवगत कराया वहीं सोमवार को ही डीसी के आदेश पर इस मामले में एक पीडित लडके की मां पुष्पा भारद्वाज को शिकायतकर्ता बनाया गया है। इस बारे में पुलिस का कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। शिकायतकर्ता बदले जाने पर क्या पहले वाले ही दोनो अध्यापकों को आरोपी बनाया गया है या फिर उसमें कोई जोडा या घटाया भी गया है।
मेवात के सामाजिक कार्यकर्ता ऐडवोकेट रमजान चौधी ने बताया कि जब जिला शिक्षा अधिकारी ने कोई शिकायत ही नहीं दी तो फिर उनके नाम से मामला क्यों दर्ज किया गया। जबकि डीईओ जांच अधिकारी था उनकी तरफ से तो मामला दर्ज की नहीं किया जा सकता था।
रमजान चौधी ने बताया कि इस बारे में उनकी मणी राम शर्मा उपायुक्त नंूह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमने साधारण बयान पर मुकदमा दर्ज किया है रिपोर्ट से इसका कोई सम्बंध नही है, जिसमे अनियमिता का मामूली आरोप है। रमजान का कहना है कि जब इस बारे में उनकी पुलिस से बात हुई तो उन्होंने कहा की पहले डॉ दिनेश शास्त्री के बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ था, उन्होंने मना किया तो अब पुष्पा भारद्वाज को शिकायत करता बनाया है,
उन्होने बताया कि इस मामले में जो गडबडझाला चल रहा है उसको लेकर नोजवानो ने जुबेर अहमद अलीग के नेतृत्व में इसका बीड़ा उठाया है जिन्होंने 23 अगस्त को एक बैठक रखी है। वहीं इस बेठक में मेवात के सभी राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रमुख लोगो को नूंह में बुलाया है,