सिरसा जिला के संवेदनशील इलाके में सीआरपीएफ तैनात

Font Size

पंजाब पुलिस व हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त बैठक

प्रशासन ने शांति कमेटी सदस्यों से सहयोग की अपील की 

 सोशल मीडिया पर आईटी एक्सपर्ट की कड़ी नजर

आस्मिक परिस्थिति के लिए सभी अधिकारियों के मोबाइल न. जारी 

चंडीगढ़, 21 अगस्त :  हरियाणा के जिला सिरसा का प्रत्येक नागरिक अमन व शांति बनाए रखें और किसी प्रकार की हिंसा न फैलाएं बल्कि प्रेम व सौहार्द का माहौल बनाए रखने में जिलावासी सहयोग करें। यह बात सिरसा के नवनियुक्त उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज जिलावासियों से अपील करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जिला का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इसके मद्देनजर सिरसा के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)  बिजेंद्र सिंह ने शांति कमेटी सदस्यों की एक बैठक ली जिसमें शांति कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया

उन्होंने कहा कि जिला में सीआरपीएफ के जवान पहुंच चुके हैं और उन्हें संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जा रहा है। उन्होंने जिला की जनता से यह भी अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर आदि पर भी भ्रामक फोटो, वीडियो या किसी बात को न फैलाएं, जिनसे शांति भंग होने की आशंका हो। 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के आईटी एक्सपर्ट सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखे हुए हैं, यदि कहीं से यह जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति शांति भंग करने की मंशा से भ्रामक बातें प्रचारित कर रहा है तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पंजाब के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी हरियाणा के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की जा रही हैं ताकि दोनों राज्यों में किसी भी प्रकार की हिंसा को रोका जा सके। इतना ही नहीं उन्होंने विभिन्न उपमंडलों में रिक्त पड़े उपमंडलाधीश के पदों पर भी भर्ती करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिख दिया है ताकि अधिकारियों के अभाव में सामंजस्य की कमी से कोई अनहोनी न होने पाए। उन्होंने कहा कि जिला के किसी भी नागरिक को यदि यह पता लगे कि कोई व्यक्ति अफवाह या भ्रामक बातें फैला रहा है, जिससे ङ्क्षहसा होने की आशंका है तो उसकी सूचना अधिकारियों को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और शांति बनाए रखने के लिए उसे सम्मानित भी किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना देने हेतु अतिरिक्त उपायुक्त के दूरभाष नम्बर 01666-247235 व मोबाईल नम्बर 98122-20009, एसडीएम सिरसा के दूरभाष नम्बर 01666-247245 व मोबाईल नम्बर 98123-00902, नगराधीश के दूरभाष नम्बर 01666-248881 व मोबाईल नम्बर 98123-00901, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के दूरभाष नम्बर 01666-248883 व मोबाईल नम्बर 98123-00907, तहसीलदार डबवाली के दूरभाष नम्बर 01668-230035 व मोबाईल नम्बर 98123-00912, 98,960-51,999, तहसीलदार ऐलनाबाद के दूरभाष नम्बर 01698-220289 व मोबाईल नम्बर 98123-00913, 94169-23029, तहसीलदार रानिया के दूरभाष नम्बर 250279 व मोबाईल नम्बर 98123-00914, 94162-55665, तहसीलदार सिरसा के दूरभाष नम्बर 247130 व मोबाईल नम्बर 98123-00911, 94663-35492, तहसीलदार नाथुसरी चोपटा के मोबाईल नम्बर 98123-00919, 94162-55665, तहसीलदार, कालांवाली के मोबाईल नम्बर 97280-90819, 98123-00918 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इसके मद्देनजर सिरसा के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक)  बिजेंद्र सिंह ने शांति कमेटी सदस्यों की एक बैठक ली जिसमें शांति कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया।  उन्होंने कहा कि सभी को विदित है कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के डेरा प्रमुख की 25 अगस्त को पेशी है। अंदेशा है कि इस अवसर पर कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ सकते हैं। उन्होंने शांति कमेटी के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वे भाईचारा बनाए रखने में पूरा सहयोग करें। इस प्रकार की कोई भी सूचना हो तो एसडीएम सिरसा के दूरभाष नम्बर 01666-247245 व मोबाईल नम्बर 98123-00902 तथा उप पुलिस अधीक्षक सिरसा के दूरभाष नम्बर 01666-247456 व मोबाईल नम्बर 88140-11602 पर तुरंत सूचित करें। 

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दंगा-फसाद करके समाज में जहर घोलने की कोशिश कर रहा हो और शांति का माहौल बिगाड़ रहा हो तथा अशांति फैला रहा हो, उस बारे तुरंत अवगत करवाएं। उन्होंने शांति कमेटी के सदस्यों से कहा कि वे अशांति फैलाने वाले लोगों का डटकर विरोध करें और शांति व भाईचारा बनाने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने शांति कमेटी के सदस्यों से कहा कि जिला प्रशासन को पहले भी कमेटी की ओर से सहयोग मिलता रहा है और उसी प्रकार शांति बनाने में सहयोग देते रहें। 

    इस अवसर पर शांति कमेटी के सदस्य  रमेश मेहता, होशियारी लाल शर्मा,  सुरेंद्र भाटिया,  सुरेंद्र वेदवाला,  आनंद बियानी,  हीरालाल शर्मा,  बृजमोहन शर्मा, किशन सैनी,  शिव कुमार मित्तल,  विक्रम जीत सिंह एडवोकेट,  कर्मजीत सिंह पार्षद,  हरीश पटवारी, पार्षद सुमन शर्मा आदि ने सुझाव भी दिए। 

You cannot copy content of this page