हीरों होंडा चौंक पर फ़्लाइओवर सहित तीन स्तर की आवागमन व्यवस्था
लगभग 198 करोड़ रूपये की लागत
गुरुग्राम, 22 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जुलाई को प्रात: 11:30 बजे गुरुग्राम में आठ लेन के हीरों होंडा चौंक फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे और जिला के गांव निमोठ में आयोजित किए जा एक कार्यक्रम में भाग लेगे। हीरों होंडा चौंक पर फ़्लाइओवर सहित तीन स्तर की आवागमन व्यवस्था की जा रही हे जिस पर लगभग 198 करोड़ रूपये की लागत आएगी । इसमें से मुख्यमंत्री सोमवार को फ़्लाइओवर का उद्घाटन करेंगे ।
इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, स्थानीय विधायक, सांसद भी एनएचएआई के अधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे। इस फ्लाईओवर की यहां के स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी जिसे वर्तमान सरकार ने पूरा किया हे । इस फ्लाईओवर के निर्माण से यहां से गुजरने वाले यात्रियों विशेषकर सैक्टर-10, बसई, सुल्तानपुर झील व झज्जर जाने वालों को लाभ मिलेगा। इससे कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री सोहना उपमंडल के गांव निमोठ में प्रात: 10:30 बजे कीनोट नॉलेज पार्क में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे ।