नूंह किसान रैली को कामयाब बनाने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की बैठक

Font Size

बैठक की अध्यक्षता मकसूद ने की

यूनुस अलवी

 
नूंह:  22 जुलाई को नूंह अनाज मंडी में होने वाली किसान पंचायत को कामयाब बनाने के लिये बुधवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक सैल की पुनहाना के पदाधिकारियों की नकलपुर में एक बेठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मकसूद ने की।  इस मौके पर मकसूद शिकरावा ने कहा कि किसानों मजदूरों व्यपारियों की लड़ाई लड़ने 22 जुलाई को नूंह की अनाज मंडी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद रोहतक पहुंच रहे हैं।  उन्होने कहा कि किसान पंचायत के प्रति लोगों में भारी जौश देखने को मिल रहा है। पुन्हाना से करीब दस हजार किसान नूंह पंचायत में पहुंचेगे। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के वक्त जो वादा किए थे उनको भुला चुकी है। आऐ दिन भाजपा सरकार में किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं। इस अत्याचार को अब सहन नहीं करेंगे अगर सरकार ने किसानो के कर्जे माफ वह बीज खाद कीटनाशक दवाइयों पर से टैक्स नहीं हटाया तो किसान सड़कों पर आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
   इस मौके पर अल्पसंख्यक जिला चेयरमैन तैयब खेड़ा, रफीक गंगवानी ब्लॉक चेयरमैन पुनहाना आसिफ लहंगाकल अशरफ हुसैन सलीम अहमद नफीस खान आदिल हुसैन सहित काफी पदाधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page