Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : जवाहर नवोदय स्कूल और जामिया स्कूल दिल्ली में मेवात के सैंकडों बच्चों के चयन होने पर उनको सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र मेंं मेवात इलाका भले ही पिछडा हो लेकिन टेलेंट के हिसाब से मेवात के बच्चे काफी आगे हैं। हाल ही में जवाहर नवोदय स्कूल और जामिया स्कूल दिल्ली में ऐडमीशन के लिये लिऐ गये टेस्ट में मेवात के सैंकडों बच्चों ने मेरिट में स्थान बनाकर दोनो स्कूलों में चयन हुऐ हैं। मेवात जिला के नेश्रल पब्लिक स्कूल आकेडा के संचालक मास्टर अब्बास ने बताया कि उनके स्कूल के मोहम्मद अवैश, हिमांशु और मुकीम ने जवाहर नवोदय स्कूल बाई मेवात में छटी कक्षा में चयन हुआ है।
गत वर्ष भी उनके तीन बच्चों को जवाहर नवोदय में चयन हुआ था। अल हिलाल पब्लिक स्कूल शिकरावा के संचालक हिदायतुल्ला ने बताया कि नजमा, मोहम्मद हिलाल का छटी कक्षा वे शोएब खान का नवोदय विद्यालय बाई में नवीं कक्षा के लिये चयन हुआ है जबकी साहिब खान का 11वीं कक्षा के लिये दिल्ली की जामिया मीलिया इस्लामिया स्कूल के लिये चयन हुआ है। उन्होने बताया कि बच्चों के चयन के लिये उनको स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया है।