पीओके भारत का अभिन्न अंग है : सुषमा स्वराज

Font Size

वहां के युवक को बिना लेटर के वीजा देंगे 

नई दिल्ली : सुषमा स्वराज ने पाक अधिकृत कश्मीर के एक युवक को वीजा देने की घोषणा कर दी है जो कि अपनी इलाज के लिए भारत आना चाहता है. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर पीओके को भारत का अभिन्न अंग बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पीओके को गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लिया है. हम उस युवक को वीजा दे रहे हैं. उसके लिए किसी लेटर की जरूरत नहीं है. दूसरी तरफ पाकिस्तान सरकार ने इस लड़के को वीजा के लिए जरूरी लेटर नहीं दिया जिससे वह भारत नहीं आ पा रहा था.

 

प्रमुख अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर में बताया गया है कि पीओके रावलकोट में रहने वाले 24 साल के ओसामा अली के लीवर में ट्यूमर है. अली इलाज के लिए दिल्ली आना चाहता है. खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में इंडियन हाई कमिशन को जरूरी लेटर लिख कर नहीं दिया. इसके कारण अली को मेडिकल इमरजेंसी वीजा नहीं मिल पा रहा था.

 

खबर में यह भी कहा गया है कि ओसामा के पिता जावेद नाज खान वकील हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सदस्य भी है. उन्होंने कहा कि भारत में इलाज बहुत सस्ता है इसलिए वह भारत आना चाहते हैं. ओसामा को दिल्ली के साकेत में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल इलाज करने को तैयार है. हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उसे बता दिया है कि उसका लिवर ट्रांसप्लांट करना जरूरी है.

You cannot copy content of this page