कांग्रेस नेता पर मृतक लोगों एवं हादसों पर राजनीति करने का लगाया आरोप
कहा, आतंकवाद कांग्रेस की देन
चंडीगढ़, 13 जुलाई : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी दिमाग से दिवालिया हो चुके हैं, जिसके कारण वे हमेशा मृतक लोगों एवं हादसों पर राजनीति करते हैं।
श्री विज राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें राहुल ने आतंकवाद पर प्रधानमंत्री की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी नानी के घर इटली गए थे तो देश समझ रहा था कि वह कुछ सद्बुधि लेकर आयेंगे परन्तु वह एक बार फिर वहां से खाली हाथ ही लोट आए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी देश हित में नही सोच सकता वह केवल सत्ता जाने से बौखलाया हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज देश जिस आतंक को झेल रहा है, वह केवल कांग्रेस की देन है। आजादी के बाद से कांग्रेस ने ही आतंकियों को संरक्षण दिया है और उसी का परिणाम आज देश भुगत रहा है। इसलिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी की कार्य प्रणाली से न केवल आतंकियों का नाश हो रहा है बल्कि इससे कांग्रेस भी बौखला गई है।