डॉ. नसीम जैदी 5 जुलाई को होंगे रिटायर
नई दिल्ली : राष्ट्रपति ने वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोती को निर्वाचन आयोग का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। 5 जुलाई, 2017 को वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी के अवकाश ग्रहण करने के परिणामस्वरूप अचल कुमार जोती मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे, जो 6 जुलाई, 2017 से प्रभावी होगा।
यह जानकारी केन्द्रीय कानून मंत्रालय की और से जारी विग्यप्ति में दी गयी है. विज्ञप्ति के अनुसार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति की नियुक्ति को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंजूरी दे है। ज्योति मौजूदा चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की जगह लेंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अचल का नाम चुनाव आयोग के समक्ष राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा था।
64 साल के अचल कुमार ज्योति नरेंद्र मोदी की गुजरात सरकार में प्रमुख सचिव रह चुके हैं। उनका कार्यकाल एक साल का होगा।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1976 बैच के अधिकारी जैदी ने 19 अप्रैल 2015 में अपना कार्यभार संभाला था। मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में जैदी की नियुक्ति में सरकार ने सबसे वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त को सीईसी नियुक्त किए जाने की परंपरा को आगे बढ़ाया था। बता दें कि जैदी लंबे समय तक नागर विमानन मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।