एचसीए ने एआईसीएफ चुनाव को अवैध करार दिया
शतरंज महासंघ पर गैर पंजीकृत राज्य संघों को वोट का अधिकार देने का आरोप
कई राज्य शतरंज संघो ने केंद्रीय खेल मंत्रालय को भेजी शिकायत , हाई कोर्ट जाने की तैयारी में एचसीए
आर एस चौहान
न्यूज, 26 जून : हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) ने 25 जून 2017 को चेन्नई में हुए अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के चुनाव को अवैध करार देकर पूरी चुनाव प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगा दिया है। शतरंज महासंघ पर गैर पंजीकृत राज्य संघों को वोट का अधिकार देने का आरोप लगाया गया है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) चुनाव में राजनीति का खेल हावी हुआ है। हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए), राजस्थान चेस एसोसिएशन, उतर प्रदेश चेस एसोसिएशन, ऑल केरल चेस एसोसिएशन, महाराष्ट्र चेस एसोसिएशन व देश के अन्य कई राज्य शतरंज संघो ने केंद्रीय खेल मंत्रालय, भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) व स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) को शिकायत भेजकर इस मामले में संज्ञान लेने की गुहार लगाई है और एआईसीएफ चुनाव पर लोढ़ा समिति की सिफारिसे लागू करने की मांग की गई है। तीन वर्ष के लिए होने वाले चुनाव 25 जून को चेन्नई में संपन्न हुए है।
चुनाव में लोढा समिति की सिफारिशो व सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के आदेशों का हुआ उल्लंघन
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने ना केवल अवैध चुनाव कराए है बल्कि भारतीय उच्चतम न्यायालय व लोढा समिति की सिफारिसो की खुले-आम धज्जियां उडाई है। लोढा समिति की सिफारिशो को जब सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने अपने आदेशों में शामिल कर लिया, तो वो देश के लिए अब कानून बन चूका है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के आदेशों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी नेशनल खेल महासंघ के पद पर 8 वर्ष से ज्यादा नहीं रह सकता।
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के चुने गए नए सचिव भरत सिंह चौहान वर्ष 2001 से अब तक 8 वर्ष कोषाध्यक्ष, एक वर्ष सचिव, 4 वर्ष संयुक्त सचिव व कई साल तक मुय प्रशासनिक अधिकारी के पद पर रह चूके है। अब फिर लोढा कमीशन की सिफारिशो को दर-किनार करते हुए भरत सिंह चौहान दोबारा से सचिव चुने गए है। अगर केंद्रीय खेल मंत्रालय ऐसे नेशनल खेल महासंघो के गलत कार्यकलापों व अवैध चुनावों पर लगाम नही लगाता है तो अवैध चुनावों द्वारा लालची पदाधिकारी नेशनल खेल महासंघो पर कब्जा जमाए रखेंगे व फर्जी राज्य खेल संघो के जरिये अपनी दूषित सत्ता जारी रखेंगे।
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) ने अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) पर गैर पंजीकृत राज्य संघों को वोट का अधिकार देने का आरोप लगाया है। एचसीए के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि गैर पंजीकृत राज्य संघों की सहायता से अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) का चुनाव कराया गया है जो गलत है। एचसीए के साथ देश के अन्य कई राज्य शतरंज संघ इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है। चेन्नई में हुए अखिल भारतीय शतरंज महासंघ चुनाव के लिए 30 राज्य संघों से 60 व्यक्तियों को वोट का अधिकार दिया गया था। शतरंज महासंघ के नियमानुसार एक राज्य को दो वोट का अधिकार प्राप्त है। एचसीए के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने आरोप लगाया कि महासंघ ने वोट के अधिकार के लिए जो सूची जारी की है उसमें गैर पंजीकृत राज्य संघों को वोट का अधिकार दे दिया गया था। उन्होंने दावा किया भारतीय ओलिपक संघ (आईओए) द्वारा एचसीए मान्यता प्राप्त होने के बावजूद उसे वोट के अधिकार से वंचित रखा गया। अब एचसीए यह मामला लेकर दिल्ली हाई कोर्ट जाएगी।
चुनाव पर लगे रोक, चुनाव दोबारा हो :
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) ने केंद्रीय खेल मंत्रालय से मांग की है कि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) द्वारा संबंधित राज्य ओलिपक संघो से ही मान्यता प्राप्त राज्य शतरंज संघो को ही वोट का अधिकार दिया जाए व सूची संशोधित कर दोबारा चुनाव कराए जाए। इन चुनावों को कैंसिल कर चुनाव नए सिरे से कराए जाए। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) में खास रूतबा रखने वाले कुछ लोग अपने चहेते गैर मान्यता प्राप्त राज्य संघो को वोट का अधिकार देकर भविष्य में शतरंज महासंघ में अपना दबदबा कायम रखना चाहते है।
ओलम्पिक संघ से है मान्य :
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि एचसीए आयकर विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिछले कई वर्षो से आय-कर छुट प्राप्त है। एचसीए हरियाणा सरकार द्वारा सोसायटीज एक्ट-2012 के तहत पंजीकृत है। एचसीए को हरियाणा ओलिपक संघ (एचओए) व भारतीय ओलिपक संघ (आईओए) से मान्यता मिली हुई है। एचसीए को प्रदेश सरकार व भारतीय ओलिपक संघ (आईओए) से जिला, राज्य व नेशनल स्तर पर शतरंज स्पर्धाओं का आयोजन करने की अधिकारिक स्वीकृति मिली हुई है। एचसीए से संबंधित सभी आवश्यक कागजात एचसीए की साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर उपलब्ध हैं।
आगामी शेडयूल – शतरंज का खेल कैलेंडर-2017 जारी
हर महिने चार से अधिक जिलों में होगी चैंपियनशिप
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) ने चालू सत्र 2017-18 का संशोधित शतरंज खेल कैलेंडर जारी किया। हर महिने चार से अधिक जिलों में एचसीए की इंटर जिला शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन होगा। हिसार, जीन्द, महेन्द्रगढ, अंबाला, भिवानी आदि में ये मुकाबले होंगे। एचसीए के स्वस्थ, उज्जवल, नवीन और सुरक्षित शतरंज की स्थापना मिशन के तहत 8-9 जुलाई को हिसार के टैगोर हाई स्कूल मंगाली में इंटर जिला अंडर-11, 15, ओपन शतरंज चैंपियनशिप होगी। 15-16 जुलाई को महेन्द्रगढ के रॉव जयराम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में इंटर जिला अंडर-13, 19 व ओपन शतरंज चैंपियनशिप होगी। कैलेंडर की पूरी जानकारी एचसीए की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर देखी जा सकती हैं। एचसीए ने गुजरात, तमिलनाडू व गोवा की तरह हरियाणा में शतरंज को स्कूली पाठयक्रम में विषय के रूप में शामिल करने पर बल दिया।