Font Size
अधिकारियों ने किया 31 दिसंबर तक निर्माण पूरा करने का दावा
गुरुग्राम, 26 जून । हरियाणा के लोक निर्माण, वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज केएमपी एक्सप्रैस वे पर चल रहे निर्माण कार्यों का अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राव नरबीर सिंह केएमपी एक्सप्रैस वे पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति से संतुष्ट नज़र आए।
लोक निर्माण मंत्री आज गुरुग्राम के फरूखनगर खंड में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि आज लोक निर्माण मंत्री का केएमपी एक्सप्रैस वे का निरीक्षण कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नही था लेकिन उन्होंने रास्ते में गाड़ी रूकवाकर केएमपी एक्सप्रैस वे पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की अधिकारियों से समीक्षा की। मौके पर मौजूद एचएसआईआईडीसी के एसई चन्द्रमोहन ने लोक निर्माण मंत्री को बताया कि कुंडली से मानेसर तक के 83.35 किलोमीटर तक के हिस्से का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस हिस्से को 6 लेन का बनाया जाएगा जोकि फुली एक्सैस कंट्रोलड होगा। उन्होंने बताया कि केएमपी एक्सप्रैस वे पर चार आरओबी बनाए जा रहे है जिनमे से एक फरूखनगर-गढ़ी रेलवे लाइन, रेवाड़ी-पटौदी लाइन,दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन तथा दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर हैं।
उन्होंने बताया कि एसएल इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा केएमपी एक्सप्रैस-वे का निर्माण करवाया जा रहा है जिसे हर हाल में 31 दिसंबर 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा। केएमपी एक्सप्रैस-वे के मानेसर से पलवल तक के 52. 320 किलोमीटर तक के हिस्से को पिछले साल आमजनता के लिए खोला जा चुका है।
इससे पूर्व लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह फरूखनगर में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि डॉक्टरी का पेशा बहुत ही सम्मानजनक होता है जिसे भगवान के समान समझा जाता है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की आबादी 30 से 35 लाख है जहांं भले ही प्राइवेट अस्पतालों की भरमार हो लेकिन वहां पर ईलाज के नाम पर लोगों से भारी कीमतें वसूली जाती है जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को चाहिए कि वह अपने पेशे का व्यवसायीकरण करने की बजाय समाजसेवा की भावना से लोगों का इलाज करें। लोक निर्माण मंत्री ने अस्पताल प्रबंधक से अपील करते हुए कहा कि फरूखनगर में गरीब तबके के लोगों की बड़ी संख्या है जो महंगी दरों पर इलाज करवाने में सक्षम नही है, इसलिए वे उन्हें विशेष रियायतें दें।
इस अवसर पर अस्पताल के संचालक डा. पवन यादव ने लोक निर्माण मंत्री को आश्वासन दिलाया कि उनके अस्पताल में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं वाजिब दरों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी और गरीबों को विशेष रियायत दी जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री का कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला महामंत्री मनोज शर्मा व महिला मोर्चा मंडल फरूखनगर की अध्यक्ष ज्योति यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।