पुर्तगाली पीएम एंटोनियो कोस्टा से आतंकवाद पर बातचीत
40 लाख यूरो के संयुक्त कोष की घोषणा
नई दिल्ली / लिस्बन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुर्तगाल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच शनिवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए 40 लाख यूरो के संयुक्त कोष की घोषणा की. मोदी ने आतंकवाद से मुकाबले, अंतरिक्ष एवं जलवायु अध्ययन जैसे विषयों पर सहयोग के लिए पुर्तगाली पीएम एंटोनियो कोस्टा से बातचीत की.
दोनों देशों के बीच 11 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दोनों नेताओं ने दावा किया कि भारत एवं पुर्तगाल के रिश्तों में पिछले छह महीने में काफी प्रगति हुई है. बाहरी अंतरिक्ष, दोहरे कराधान से बचाव, नैनो प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक संबंधों में सुधार, युवा एवं खेल, उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान, पुर्तगाल-भारत व्यापार केंद्र एवं इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स में सहयोग जैसे क्षेत्रों में समझौते हुए.
उल्लेखनीय है कि पुर्तगाल की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले नरेन्द्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. मोदी ने कहा कि हमने आज व्यापक चर्चा की. पुर्तगाल की अर्थव्यवस्था में फिर से आयी तेजी और भारत की ठोस वृद्धि ने हमें साथ बढ़ने का सुनहरा मौका दिया है. अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के बाबत मोदी ने 40 लाख यूरो के एक संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कोष की स्थापना की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि हमारे आर्थिक संबंध उन्नति की ओर अग्रसर हैं . वस्तुओं, सेवाओं, पूंजी एवं मानव संसाधनों के विकास के लिए हम और प्रयास करने पर सहमत हैं. मोदी ने कहा कि आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के खिलाफ हमारे सहयोग को गहरा बनाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं में स्थायी सदस्यता पाने के लिए भारत की ओर से की जा रही कोशिशों में ‘लगातार समर्थन’ किए जाने को लेकर पुर्तगाल का शुक्रिया भी अदा किया.
गोवा से ताल्लकु रखने वाले पुर्तगाली प्रधानमंत्री अंतानियो कोस्टा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए दोपहर भोज आ आयोजन किया . इस भोज में उन्हें आखू साक और मैंगो श्रीखंड (आम्रखंड) जैसा विशेष गुजराती शाकाहारी भोजन परोसा गया.
आखू का मतलब संपूर्ण होता है और साक का मतलब करी है. इस व्यंजन में डाली गई सब्जियां काफी मसालेदार होती हैं और इसे ज्यादा लोगों के भोज के लिए उपयुक्त माना जाता है. व्यंजन सूची में शामिल अन्य व्यंजनों में साग कोफ्ता, राजमा और मकई, तड़का दाल, केसर राइस, पराठा, रोटी, पापड़ और गुलाब जामुन तथा अन्य मिठाइयां शामिल थीं.
पीएम मोदी शनिवार को पुर्तगाल यात्रा पूरी कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए. मोदी सोमवार को ह्वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात होगी.