Font Size
पीड़ित परिवार ने की पुलिस कप्तान से शिकायत
यूनुस अलवी
पुन्हाना : उपमंडल के गांव पैमाखेडा के दंबग लोगों द्वारा एक परिवार के लोगों को बुरी तरह से मारने-पीटने के साथ ही घर में लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में परिवार के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका नल्हड़ मेडीकल कालेज में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार ने मामले में सिटी चौकी पुलिस सहित, थाना प्रभारी, डीएसपी सहित पुलिस कप्तान को शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ लूटपाट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सख्त कानूनी करने की मांग की है।
पीड़ित हाजी लल्लू ने बताया कि वह शहर के पैमा रोड पर रहता है। सोमवार को उसका पोता अलसान स्पलेंडर मोटरसाईकिल को लेकर सर्विस स्टेशन पर खडा था। कुछ देर बाद वहां पर पैमा निवासी मुक्कर पुत्र शहकुल आया और मोटरसाईकिल को छीनने लगा। जब अलसान ने इसका विरोध किया तो वो मोटरसाईकिल व अलसान को गिरा कर भाग गया। जिसके बाद अता व जहीर हमारे पास आए और मामले में समझौता की कहने लगे। इसके कुछ समय बाद ही पैमा गांव से साकिब पुत्र कम्मू, अता पुत्र दीनू,इस्ताक पुत्र नसरू, मैनू पुत्र कम्मू, शहकुल पुत्र कम्मू,तालिब पुत्र शहकुल,इम्मा पुत्र जीमल,मुम्मा पुत्र जीमल व वाजिद पुत्र जसमाल निवासी पुन्हाना,फरदडी निवासी दादा
पहलवान,फकरू पुत्र लल्लू,उम्मर पुत्र दीनू,नियाजु पुत्र दीनू,राशीद पुत्र हन्नी,मुब्बी पुत्र असगर,कुल्ला पुत्र असरफ,शौकीन पुत्र सोयब सहित करीब 50 लोग हमारे घर पर आकर पथराव करते हुए लाठी-डंडे लेकर घर के दरवाजों को तोड कर अंदर घूस गए। जहां पर उन्होंने घर की महिलाओं सहित लोगों को मारने-पीटने के साथ ही घर में घूसकर अलमारियों को तोडकर सामान को लूटने लगे। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक्कठा हो गए। जिन्होंने किसी तरह से इन लोगों से हमें बचाया। आरोपियों जाते-जाते हमें धमकी देकर गए कि अभी तुम बच गए हो आगे तुम्हें जान से मार देंगे। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी दबंद और अपराधी किस्म किस्म के व्यक्ति हैं। जो कभी भी हमारे साथ किसी बडी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
क्या कहते हैं ओम प्रकाश, डीएसपी पुन्हाना ?
मामले की पुलिस को सूचना मिली है, जिस के आधार पर जांच चल रही है। जांच पूरी होने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाऐगा।