कंजूमर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगें किसान
धान की फसल खराब हुई : चुनिन्दा किसानों को मिला मुआवजा
फरीदाबाद (धर्मेन्द्र यादव ): प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नामपर की गई धोखाधड़ी के खिलाफ किसानों ने धरना देकर पंचायत में योजना का बहिष्कार कर दिया। पीडित किसान फसल बीमा योजना के खिलाफ जल्द ही कंजूमर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगें। जिले में तकरीबन 4 हजार पीडित किसान हैं जिनकी धान की फसल खराब हुई थी, बीमा कंंपनी रिलायंस ने सर्वे कर चुंनिदा किसानों को ही मुआवजा दिया बाकि हजारों की संख्या में ऐसें पीडित किसान हैं जिनका सर्वे भी हुआ, लेकिन मुआवजा नही मिला। फसल बीमा योजना के इस गोरखधंधे में सरकारी कर्मचारी और रिलायंस कंपनी की मिली भगत के खिलाफ पीडित किसान अब गांव गांव जाकर अन्य किसानों को भी अपने साथ मिलाकर आंदोलन चलाएंगें।
गांव ददसिया में एकत्रित होकर पीडित किसानों ने आंशिक रूप से एक दिन का धरना दिया. यह धरना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के खिलाफ दिया गया. किसानों ने धरने पर पंचायत कर फसल बीमा योजना का बहिष्कार कर दिया है। किसानों के हित के लिये चलाई गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के अनुसार एकमात्र छलावा साबित हुई है जिससे किसान बहुत नाराज है। गुस्साये किसान जल्द ही गांव – गांव में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे ताकि और कोई किसान इस योजना के चक्कर में न पडे। इसके बाद सभी पीडित किसान कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगें।
प्रगतिशील किसान धर्मपाल त्यागी कि माने तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ धोखा है, सरेआम लूट है, सरकारी कर्मचारी और रिलायंस कंपनी की मिली भगत के चलते किसान स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है। धान की फसल खराब हुई थी, जिसका रिलांयस कंपनी ने स्वयं मौके पर आकर सर्वे किया लेकिन चंद चहेते किसानों को मुआवजा देकर बाकि के पीडित किसानों को ऐसे ही छोड दिया गया पीडित किसान रिलांयस कंपनी के प्रतिनिधियों से फोन करते हैं लेकिन कोई किसानों का फोन नही उठाते, मुआवजे को लेकर पीडित किसान मंत्रियों, विधायकों, कृषि विभाग के चक्कर लगा लगाकर थक चुका है। कोई सुनने वाला नही है। सभी पीडित किसानों ने एकमत से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बहिष्कार कर दिया है और जल्द कंजूमर कोर्ट योजना के खिलाफ केस करेंगे।