Font Size
सीएम ने की तावड़ू तहसील को सब-डिवीजन बनाने की घोषणा
गुरुग्राम, 2 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह जिला की तावड़ू तहसील को सब-डिवीजन बनाने और स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रदेश के एक हजार गांवों को स्मार्ट बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह में तावड़ू में एसडीएम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को गुरुग्राम के दौला गांव में आयोजित स्मार्ट ग्राम पहल के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के शिलान्यास समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में प्रदेश में कौशल विकास से संबंधित चल रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के कौशल विकास के लिए पलवल में हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। यह विश्वविद्यालय देश में अपनी तरह का कौशल विकास के क्षेत्र में अद्वितीय होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि गांवों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, इसलिए तीन हजार से दस हजार तक की आबादी वाले गांवों के विकास के लिए चौधरी छोटूराम के नाम पर दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना शुरू की गई है, जिसके तहत इस वित्त वर्ष में 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 1527 गांवों में ग्राम सचिवालय स्थापित किये जा चुके हैं। इसके साथ ही गांवों में अटल सेवा केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमेें भारतनेट द्वारा ई-कनेक्टिविटी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दस हज़ार से अधिक आबादी वाले गांवो के लिए प्रदेश में हरियाणा स्वर्ण जयंती महाग्राम योजना लागू की गई है। इन महाग्रामों में शहरी क्षेत्र की तरह सीवरेज जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्मार्ट गांव बनाने में सहयोग के लिए केवीआईसी, इफ्को, भारती फाउंडेशन, शिव नादर फाउंडेशन, मैक्स लाइफ फाउंडेशन, कोनार्क एनर्जी सोल्यूशन्स और एक्सप्रेस इंडिया जैसे अर्ध सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा देश का एकमात्र प्रदेश है जिसका एक भी पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य या जिला परिषद सदस्य ऐसा नहीं, जो अनपढ़ हो, अपराधी हो, बैंक डिफाल्टर हो या बिजली का बिल न भरता हो या उसके घर पर शौचालय न हो। इतना ही नही, हरियाणा प्रदेश को एक अप्रैल 2017 को कैरोसीन फ्री बना दिया गया है और तीन सप्ताह बाद अर्थात् 23 जून तक प्रदेश का ग्रामीण क्षेत्र खुले में शौचमुक्त(ओडीएफ) बन जाएंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूढी, केंद्रीय योजना, आवास व शहरी गरीबी उपशमन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह,केन्द्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, लोक निर्माण, वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, ओएनजीसी के सीएमडी दिनेश सर्राफ, एनएसडीसी के सीईओ मनीष कुमार, गांव दौला के सरपंच बालकिशन तथा प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा प्रधान सचिव भी उपस्थित थे।