Font Size
राव नरबीर सिंह ने कहा, ग्रामीणों की समस्याओं का करें प्राथमिकता से निपटारा
झज्जर, 8 जून :सोनू धनखड़:- हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के संबंधित 13 परिवाद रखे गए जिनमें पांच का मौके पर ही समाधान किया गया वही अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मंत्री ने निर्देश दिए।
राव नरबीर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा होना चाहिए ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों में अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े। सामान्य जन से जुड़े मामलों पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली व पानी की आपूर्ति निर्धारित शेड्यूल के अनुसार की जानी चाहिए और उच्च स्तर पर इनकी निगरानी हो ताकि लोगों को परेशानी न हो।
बैठक के दौरान एक महिला की ओर से रखे गए परिवाद पर संज्ञान लेते लोक निर्माण मंत्री ने पुलिस विभाग को बेरी में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए। परनाला निवासी मोहर सिंह के परिवाद पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने एक्सईएन बीएंडआर को निर्देश देते हुए मामले की जांच करने के निर्देश दिए। बहादुरगढ़ नगर से संबंधित एक परिवाद में उन्होंने खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही स्वच्छता के लिए निगरानी टीम गठित करने की बात भी कही।
राव नरबीर सिंह ने बैठक के उपरांत जिला भर से आए लोगों की अन्य समस्याएं भी सुनी और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सोलधा, पूर्व मंत्री कांता देवी, सुनिता चौहान, अनिल मातनहेल, अशोक गुप्ता व जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. नरहरि बांगड़, एसडीएम बेरी संजय राय, एसडीएम बहादुरगढ़-बादली जगनिवास, नगराधीश विजय सिंह, डीएसपी हंसराज, राजीव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।