खास खबर
यूनुस अलवी
मेवात : राष्ट्रीय एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत कर की नियत से मेवात कारवां संस्था की ओर से वीर वार को गाय के दूध से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया ।इस इफ्तार पार्टी में मेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन एवं मुस्लिम रास्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जबकि हरियाणा हज कमेटी के सदस्य एवं समाजसेवी हबीब हवन नगर ने अध्यक्षता की। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों ने इफ्तार पार्टी में भाग लिया।
इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद मेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन खुर्शीद राजाका ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करर्ते हुए कहा कि गाय के दूध से रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलेगा वहीं मेवात को लेकर मेवत इलाके पर गौ हत्या के लग रहे दाग के कलंक को मिटाया जा सकेगा। उन्होंने मेवात इलाके में ऐसे और आयोजन करने का लोगों से आवाहन किया ।
उन्होंने कहा कि मेवात इलाका सदियों से आपसी हिंदू मुस्लिम भाईचारे के लिए जाना जाता है मेवात इलाका जहां गाय पालने के लिए मशहूर है वही कुछ लोगों की वजह से गौहत्या के नाम पर भी मेवात बदनाम हो रहा है। मेवात को बदनाम वाले चंद ही गो हत्यारे हैं इसलिए मेवात के लोगों को इन हत्यारों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए और आपसी भाईचारे को मजबूत करने में पहल करनी चाहिए। खुर्शीद राजाका ने कहा कि इस्लाम धर्म में भी गाय के मांस को खाने के लिए अच्छा नहीं बताया गया जबकि गाय के दूध और घी में शिफा बताई है। मेवात के लोगों को ज्यादा से ज्यादा गो पालन कर अपने रोजगार को बढ़ाना चाहिए।
हरियाणा हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद हबीब हवन नगर ने गाय के दूध से रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन को आपसी भाईचारे का अच्छा प्रोग्राम बताया । उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गौ हत्या पर प्रदेश में पाबंदी लगा रखी है वही गोपालन के लिए सरकार लोगों को काफी प्रोत्साहन देती है, इसलिए लोगों को गौ हत्या से हटकर गोपालन पर ध्यान देना चाहिए।
इस मौके पर हरपाल सैनी, आसिफ अली चंदेनी, डॉ अशफाक आलम, ज़फरुद्दीन बघोड़िया, अज़ीज़, नाज़िम मास्टर, मुबारिक खान, आजाद बागोरिया, अख़लाक़ सरपंच, इरशाद, महावीर सैनी, नीरज शर्मा, दीपक शर्मा, आबिद सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे